Narendra Modi: किसी भी तरह की गफलत पालने वालों का मुंह जल्द बंद हो सकता है। भारत में सेना की बढ़ती सक्रियता, मॉक ड्रिल का आदेश और पीएम नरेन्द्र मोदी के बैठकों का बढ़ता दौर इस बात के संकेत हैं कि पाकिस्तान को जल्द ही करारा जवाब मिलने वाला है। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने कई सार्वजनिक मंचों से कुटनीतिक अंदाज में स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के आकाओं को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। पीएम Narendra Modi के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लगातार बढ़ती सक्रियता, पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी के समान है।
मॉक ड्रिल, पीएम Narendra Modi के बैठकों का दौर और सेना का अलर्ट पर होना PAK के लिए बड़ा संकेत!
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज मॉक ड्रिल चर्चाओं में है। दरअसल, 7 मई को भारत के विभिन्न राज्यों में चयनित जिलों में अफसर मॉक ड्रिल करेंगे। इस दौरान लोगों को आपात की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा सेना अलर्ट पर है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार स्थिति तकरार वाली है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के बैठकों का दौर जारी है। रक्षा मंत्रालय के आला अफसरों संग बैठक कर पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा कर चुके हैं। कुछ सार्वजनिक मंचों से पीएम Narendra Modi को आतंक की जड़े उखाड़ फेंकने की प्रतिबद्धता भी दोहरा चुके हैं। ऐसे में ये स्पष्ट संदेश है कि भारत किसी भी मोर्चे पर दुश्मनों को बख्शेगा नहीं। आतंकी चाहें जहां भी छिपे हों, भारत एक-एक को चुन-चुनकर मारेगा और मिसाल पेश करेगा।
बदलते समीकरण के बीच थर-थर कांप रहा Pakistan
वैश्विक स्तर पर स्थिति काफी हद तक बदल चुकी है। जो पाकिस्तान कल तक गीदड़भभकी दे रहा था, आज वो कभी ईरान तो कभी तुर्की के समक्ष गीड़गीड़ाता नजर आ रहा है। ये बदलता समीकरण की है जिसने पाकिस्तान को थर-थर कांपने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने तो साफ तौर पर अमेरिका, रूस व दुनिया के अन्य तमाम देशों के समक्ष स्पष्ट कर दिया है कि बेगुनाहों की मौत का बदला हम लेकर रहेंगे। ऐसे में ये स्पष्ट है कि आतंक के पनाहगार पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बस सही वक्त का इंतजार कर रही है, तो दुश्मनों को करारी चोट पहुंचाई जाए और आतंक की रीढ़ तोड़ी जाए।