Home ख़ास खबरें PM Modi को हंसाने वाले कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna के निधन से...

PM Modi को हंसाने वाले कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna के निधन से पसरा मातम! कई नामचीन हस्तियों ने व्यक्त किया शोक; जानें कैसे हुई मौत?

चर्चित फोटोशॉप कलाकार Atheist Krishna के निधन की खबर सामने आने के साथ ही मातम पसर गया है। रुपाली गांगुली, आनंद रंगनाथन समेत कई नामचीन हस्तियों ने एथिस्ट कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Atheist Krishna
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Atheist Krishna: चर्चित फोटोशॉप कलाकार और कंटेंट क्रिएटर एथिस्ट कृष्णा के निधन के बाद पूरे देश में मातम पसरा है। एथिस्ट कृष्णा के चाहने वाले लाखों लोग सोशल मीडिया पर अपने हिस्से की पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रह रहे हैं। रुपाली गांगुली, प्रणव महाजन व अभिजीत मजूमदार समेत तमाम नामचीन हस्तियों ने Atheist Krishna के निधन की सूचना मिलने के बाद शोक व्यक्त किया है। मालूम हो कि एथिस्ट कृष्णा उन कंटेंट क्रिएटर में शुमार हैं जिनकी कला के कायल पीएम मोदी भी हुए थे। दिवंगत कलाकार की एक हास्य वीडियो इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हुई था कि पीएम मोदी भी उसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। हालांकि, आज बिमारी से जूझते-जूझते एथिस्ट कृष्णा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

PM Modi को हंसाने वाले कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna के निधन से पसरा मातम!

उस दौर को याद कीजिए जब लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व पीएम मोदी की खूब आलोचना हो रही थी। तभी एथिस्ट कृष्णा ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी को नाचते हुए दिखाया गया था। एथिस्ट कृष्णा ने कैप्शन लिखा था कि “मैं यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘तानाशाह’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएगा।” Atheist Krishna की इस कला का कायल होते हुए पीएम मोदी ने इसे रिपोस्ट किया और बताया कि “आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। चुनाव के चरम मौसम में ऐसी रचनात्मकता वाकई आनंददायक है।” एथिस्ट कृष्षा की कला ने तब PM Modi को खूब हंसाया था।

हालांकि, आज यानी 23 जुलाई को फोटोशॉप कलाकार कृष्णा के निधन की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक Atheist Krishna निमोनिया जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे जो उनकी मौत का कारण बनी है।

एथिस्ट कृष्णा की मौत के बाद कई नामचीन हस्तियों ने व्यक्त किया शोक

तमाम ऐसी नामचीन हस्तियां हैं जो दिग्गज कलाकार एथिस्ट कृष्णा की मौत के बाद शोकाकुल नजर आईं। उनमें आनंद रंगनाथन, रुपाली गांगुली, प्रणव महाजन, अभिजीत मजूमदार समेत कई दिग्गज हस्तियों का नाम शामिल है।

इन प्रमुख लोगों से इतर बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, Atheist Krishna अपनी शैली के बल पर बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पैठ बना चुके थे। ऐसे में उनके निधन से तमाम कलाकार निराश हैं और शोक व्यक्त कर एथिस्ट कृष्णा को नमन कर रहे हैं।

Exit mobile version