Home देश & राज्य MP Elections 2023: एमपी के दतिया में पहुंचे CM Shivraj, पीतांबरा मैया...

MP Elections 2023: एमपी के दतिया में पहुंचे CM Shivraj, पीतांबरा मैया के दर्शन कर जानें क्या कही बड़ी बात  

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर लिया। वह आज एमपी के दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पीतांबरा मैया का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

0

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इसकी वजह यह है, कि चुनाव आयोग ने होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। एक तरफ कांग्रेस ने पार्टी रविवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एमपी के दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पीतांबरा मैया का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह  जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे। ऐसे में देखा जाए तो इस समय भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है।              

सीएम  ने जनता पर जताया विश्वास, नरोत्तम मिश्रा के लिए मांगे वोट  

बता दें कि दतिया पहुंचने के बाद सीएम ने पीतांबरा मैया का आशीर्वाद लिया। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी।  उन्होंने लिखा, “मध्यप्रदेश में हमने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है, इसलिए इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार की दिवाली भी कमल वाली होगी। पीतांबरा मैया का आशीर्वाद लेकर आज दतिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री नरोत्तम मिश्रा जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सहभागिता की एवं जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा।”

इस के ठीक बाद सीएम ने अक्स पर एक और ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने लिखा, “नवरात्रि के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैया की कृपा आप सभी पर अनवरत बरसती रहे, यही कामना करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्य प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। कांग्रेस के राज में जो मध्य प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। यहां से मां की आराधना के साथ हम स्वर्णिम मध्यप्रदेश की यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।” उन्होंने अपने ट्वीट के अंतिम में लिखा, “पीतांबरा मैया की जय”

सीएम- “अब इस प्रदेश में अपराधी रहेंगे या फिर मैं रहूँगा” 

चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के बड़े लीडर्स लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। यहां  17 नवम्बर को चुनाव होने हैं। इधर सीएम ने अपने संबोधन (दतिया) में कहा, जब मैं सीएम बना था, तब यहां मारपीट, डकैती, किडनैपिंग, नरसंहार सब देखने को मिलता था। ऐसे में मैंने ग्वालियर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे यह कहा, कि या तो इस प्रदेश में अपराधी रहेंगे या फिर मैं रहूँगा” 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version