Pappu Yadav: स्थान पटना, मौका पत्रकारों से वार्ता और अंदाज शायराना। ये सारी बातें सांसद पप्पू यादव के बयान के संदर्भ में कही जा रही हैं। पूर्णिया सांसद ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव का जिक्र कर तेजस्वी को लगभग चेताया है। महागठबंधन में टूट की खबरों को लेकर Pappu Yadav ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस के बगैर बीजेपी को हराना मुश्किल है। सांसद ने इशारों-इशारों में RJD पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऊंट बैठ जाए, तो भी गदहा से ऊंचा रहेगा। Bihar Assembly Election 2025 में राजद के सथ गठबंधन से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव का कहना है कि कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। सम्मान दीजिए तो सम्मान मिलेगा। पप्पू यादव ने अपनी बात-चीत के दौरान भले ही नाम न लिया हो, पर आसार जताए जा रहे हैं कि उनके बयानों का केन्द्र Tejashwi Yadav थे।
Bihar में RJD-Congress के गठबंधन पर ये क्या बोल गए Pappu Yadav?
पटना में मीडिया ने पप्पू यादव से सवाल किया कि क्या बिहार में कांग्रेस लालू यादव के पीछे चलेगी? तल्ख अंदाज में इसका जवाब देते हुए Pappu Yadav ने कहा कि “ये कौन कह रहा है। ऊंट बैठ जाए, तो भी गदहा से ऊंचा रहेगा। लालू यावद मेरे बुजुर्ग और सम्मानित नेता हैं। लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। कांग्रेस के बगैर बीजेपी को हराना मुश्किल है। महासचिव ने किसी भी बात को कहा है तो उस संदर्भ के पीछे Congress की विचारधारा होती है। उन्होंने जो बात कही, हम लोग खाद बनने और गिलहरी के तरह काम करने को तैयार हैं। निश्चित रूप से जो दायित्व पप्पू यादव, कन्हैया कुमार या किसी को दिया जाएगा, उस दायित्व और महासचिव की विचारधारा के साथ हम खड़े रहेंगे।”
पत्रकारों ने Pappu Yadav से अगला सवाल पूछा कि क्या बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ सकती है? इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि “ये मुझे नहीं पता है। अभी गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस को कम आंका गया। सम्मान दीजिए तो सम्मान मिलेगा। लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। कांग्रेस का अपमान कर कोई भी दल बीजेपी को हरा नहीं सकती। मुझे लगता है बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस के साथ खड़ी होगी।”
सांसद पप्पू यादव ने Tejashwi Yadav को इशारों-इशारों में दिया संदेश
फिलवक्त बिहार में राजद की कमान पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों मे है। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर क्या करना, इसका अंतिम फैसला भी तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ही RJD-Congress के बीच गठबंधन को लेकर पप्पू यादव ने अपनी मनोदशा स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए ही RJD की कमान संभल रहे Tejashwi Yadav तक अपनी बात पहुंचा दी है। Pappu Yadav का स्पष्ट रूप से कहना है कि Bihar Assembly Election 2025 में कांग्रेस कहीं से भी झुककर समझौता नहीं करेगी। कांग्रेस का भी अपना जनाधार है। इसीलिए उन्हें सीट शेयरिंग से लेकर हर पहलु पर बराबर की हिस्सेदारी चाहिए।