Navi Mumbai International Airport: देश के सबसे हाईटेक एयरपोर्ट यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसके खुलने को लेकर कई अटकलें लगाई जा चुकी है। मगर सभी डेडलाइन निकल गई। ऐसे में एक बार फिर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस एयरपोर्ट के उद्घाटन होने की तारीख सामने आई है। ‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्तूबर 2025 को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके साथ ही मुंबई विश्व के उन नामचीन शहरों में शुमार हो जाएगा, जहां पर जुड़वां अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे मौजूद हैं।
Navi Mumbai International Airport शुरू होने के बाद 2 करोड़ यात्रियों को मिलेगा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इंडिया के विमानन क्षेत्र को काफी तगड़ा बूस्ट मिल सकता है। कमल से प्रेरित इसका डिजाइन भारतीय विरासत को अत्याधुनिक इंजीनियरिंग के साथ जोड़ता है, जो इसे एशिया के सबसे एडवांस हवाई अड्डों में शामिल करता है।
एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे और टर्मिनल के साथ सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। वहीं, एयरपोर्ट के पूरी तरह से खुलने के बाद एनएमआईए में चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे, सीएसएमआईए यानी मुंबई का मौजूदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ मुंबई की संयुक्त क्षमता सालाना आधार पर 15.5 करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी।
किसके पास है हाईटेक एयरपोर्ट का स्वामित्व
जानकारी के अनुसार, 1160 हेक्टेयर में फैले एनएमआईए एयरपोर्ट का विकास अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और सिडको के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया जा रहा है। एयरपोर्ट में अडानी समूह की 74 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 26 प्रतिशत की भागीदारी सिडको यानी महाराष्ट्र सरकार की भूमि विकास एजेंसी के पास है।
आखिर कब से शुरू होंगी एयरपोर्ट से विमान सेवाएं
रिपोर्ट्स की मानें, तो नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2025 को पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है। मगर विमानों का संचालन कुछ दिनों बाद शुरू होने की संभावना है। वहीं, बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, एयर इंडिया ने इस हवाई अड्डे से 15 शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है। हालांकि, अभी तक इसके शुरू होने को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।