Navi Mumbai International Airport: देश के सबसे एडवांस एयरपोर्ट माने जाने वाले यानी एनएमआईए मतलब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लंबे समय से खुलने का इंतजार किया जा रहा है। मगर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में नया खुलासा हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया जा रहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन में एक बार फिर देरी हो सकती है। इसके पीछे की वजह कई लोगों को हैरान कर सकती है। जी हां, जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 सितंबर 2025 के करीब होना था। मगर अब बताया जा रहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को अक्तूबर 2025 तक के लिए टाल दिया गया है।
Navi Mumbai International Airport का उद्घाटन एक बार फिर टला
‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावित तारीख के करीब मुंबई महानगर क्षेत्र और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस वजह से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को लगभग 15 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस तरह से अब संभावना लगाई जा रही है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत दिवाली 2025 के आसपास शुरू हो सकती है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने के लिए करना होगा अभी इंतजार
रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन बारिश की वजह से एक बार फिर टल गया है। इससे पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जुलाई में खोलने की डेडलाइन थी। फिर उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ाकर अगस्त और फिर सितंबर 2025 किया जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर हाईटेक एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार बढ़ गया है। ऐसे में यात्रियों को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद हाईफाई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अभी कुछ दिनों तक रूकना होगा।
वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले रास्ते पर बहुत सारी ढीली मिट्टी और कीचड़ है, जिससे विजिटर्स के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। साथ ही बताया गया है कि इस संबंध में पीएमओ यानी प्रधानमंत्री ऑफिस ने भी पीएम मोदी के आने की भी संभावना नहीं जताई। इस वजह से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन एक बार फिर टाल दिया गया।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद शुरू होगी एयर इंडिया की कमर्शियल फ्लाइट
वहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में देरी होने के बाद भी एयर इंडिया ने इंडिगो और अकासा एयर के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। हालांकि, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।