Home ख़ास खबरें Navi Mumbai International Airport: उद्घाटन जल्द! विश्वस्तरीय एयरपोर्ट पर कब से शुरू...

Navi Mumbai International Airport: उद्घाटन जल्द! विश्वस्तरीय एयरपोर्ट पर कब से शुरू होंगी टिकटों की बिक्री, मल्टी ट्रांसपोर्ट हब से लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Navi Mumbai International Airport: मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल हवाईअड्डा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द ही उद्घाटन हो सकता है। पीएम मोदी इस हाईटेक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट की सौगात दे सकते हैं।

Navi Mumbai International Airport
Navi Mumbai International Airport, Photo Credit: Google

Navi Mumbai International Airport: देश के एविएशन सेक्टर में जल्द ही नया अध्याय जुड़ सकता है। जी हां, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात जल्द ही मिल सकती है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार कई सारी हाईटेक सुविधाओं का लाभ एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को मिलेगा। महाराष्ट्र सीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसे में यह साफ हो गया है कि अब बस कुछ पलों का इंतजार रह गया है। इसके बाद ग्लोबल मानकों के आधार पर मुंबई को दूसरा हवाईअड्डा मिल सकता है।

Navi Mumbai International Airport शुरू होने पर 2 करोड़ यात्रियों को मिलेगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवी मुंबई में इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुंबई का नाम दुनिया के उन एलिट शहरों में शामिल हो जाएगा, जहां पर लोगों को 2 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों की सुविधा मिलती है। इसमें लंदन, टोक्यो और न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों के नाम शुमार हैं। मगर अब भारत की तरफ से मुंबई का नाम भी जुड़ जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस एयरपोर्ट का डिजाइन और ढेर सारी आधुनिक खूबियां लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस हवाईअड्डे पर शुरुआत में सालाना तौर पर 2 करोड़ यात्री आवागमन करेंगे। इस एयरपोर्ट पर सबसे पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट का संचालन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो सकती है।

हाईटेक हवाईअड्डे के उद्घाटन के बाद कब से स्टार्ट होगी टिकटों की सेल

उधर, इंटरनेट पर काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि देश के सबसे हाईटेक हवाईअड्डे का उद्घाटन होने के बाद कब से विमान यात्रा की टिकटों की बिक्री शुरू होगी? जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिवाली के बाद यानी अक्तूबर के आखिर से टिकटों की सेल स्टार्ट होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस हवाईअड्डे से इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स उड़ानें भरेंगी।

नवी मुंबई का इंटरनेशनल हवाईअड्डे मल्टी ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर लोगों को पहुंचाएगा लाभ

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद मुंबई मेट्रो की लाइन-3 समेत कई अन्य परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट को मल्टी ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया गया है। ऐसे में इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को एक ही स्थान पर मेट्रो लाइन-3, रेलवे, मोनोरेल समेत अन्य परिवहन की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे लोगों की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होने की उम्मीद है।

Exit mobile version