Home ख़ास खबरें Navi Mumbai International Airport: पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं सबसे हाईटेक...

Navi Mumbai International Airport: पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं सबसे हाईटेक एयरपोर्ट का उद्घाटन, सुगम कनेक्टिविटी के साथ लोगों को मिलेगी कई खास सुविधाएं

Navi Mumbai International Airport: मुंबई के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई सारी एडवांस सुविधाएं मिलने की संभावना है।

Navi Mumbai International Airport
Navi Mumbai International Airport, Photo Credit: Google

Navi Mumbai International Airport: अक्तूबर के त्योहारों के दौरान जहां लोगों को जीएसटी में कमी आने के बाद कई खास सामान सस्ते दाम पर मिलेंगे। वहीं, इसके साथ इसी महीने देश का सबसे एडवांस एयरपोर्ट यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकता है। ‘Livemint’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 8 और 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करके लोगों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं।

Navi Mumbai International Airport को पीपीपी मॉडल के तहत किया गया है विकसित

रिपोर्ट के अनुसार, एनएमआईए यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर विकसित किया गया है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 19650 करोड़ रुपये की लागत आई है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद मुंबई के मौजूदा हवाईअड्डे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों का बोझ काफी हद तक कम होने की संभावना है। नए एयरपोर्ट के जरिए मुंबई को एक ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सेंटर के तौर पर तैयार किया जा सकता है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलेगी कई हाईटेक सुविधाएं

वहीं, अगर नवी मुंबई के आलीशान एयरपोर्ट की खूबियों की बात करें, तो इसमें देश के राष्ट्रीय फूल कमल के डिजाइन से प्रेरित वास्तुकला की झलक देखने को मिलती है। एयरपोर्ट की छत को कमल के फूल की खुली पंखुड़ियों की तरह विकसित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एयरपोर्ट को बेहद ही भव्य तरीके से तैयार किया गया है। नवी मुंबई के एडवांस एयरपोर्ट को भूकंप के भारी झटके, भारी-भरकम भार और हवा के अधिक दबाव को झेलने की क्षमता से लैस किया गया है।

इसके अलावा एनएमआईए ने इस हवाईअड्डे पर कई एडवांस सुविधाओं को शामिल किया है। इन हाईटेक फीचर्स की वजह से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को सरलता के साथ चेकइन, सुगम लगैज-चैकिंग और आलीशान फूड कोर्ट समेत कई अन्य हाईक्लास सुविधाओं को जोड़ा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों को इस एयरपोर्ट पर सुगम कनेक्टिविटी के मल्टी ट्रांजिट हब बनाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

Exit mobile version