Home ख़ास खबरें Delhi Mumbai Expressway: खुलते ही 10 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से...

Delhi Mumbai Expressway: खुलते ही 10 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से वडोदरा तक का सफर; जयपुर, कोटा समेत इन 3 शहरों को मिलेगी बड़ी राहत; जानें अपडेट

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से वडोदरा तक का सफर 10 घंटे में पूरा होगा। इसके साथ ही जयपुर समेत इन 3 शहरों के लाखों लोगों को सीधा फायदा हो सकता है।

Delhi Mumbai Expressway
Photo Credit: Google, Delhi Mumbai Expressway

Delhi Mumbai Expressway: देश के बहुप्रतिक्षित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। मगर अभी तक इस एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से शुरू नहीं किया गया है। लगभग 1386 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के जरिए सिर्फ 2 महानगर नहीं, बल्कि कई राज्यों के बड़े शहर भी इससे सीधे कनेक्ट होंगे। इसमें राजस्थान का जयपुर, कोटा और जोधपुर का नाम सामने आ रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के स्टार्ट होने के बाद इन 3 शहरों के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। जहां एक तरफ, इन शहरों की दिल्ली और मुंबई के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। वहीं, दूसरी ओर, इस एक्सप्रेसवे के जरिए स्थानीय व्यापार और पर्यटन में भी उछाल आने की संभावना है।

Delhi Mumbai Expressway से सुगम होगा वडोदरा तक का सफर

वहीं, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से वडोदरा तक की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से वडोदरा तक पहुंचने में 10 से 12 घंटे का समय लगेगा। हालांकि, वर्तमान समय में दिल्ली से वडोदरा तक के सफर में 18 से 20 घंटे लगते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रा का टाइम आधा रह जाएगा। साथ ही सफर के दौरान लोगों को कई तरह की हाईटेक सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर जल्द पूरा किया जा सकता है बचा हुआ निर्माण कार्य

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली और वडोदरा के सेक्शन को जल्द ही पूरी तरह से शुरू किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और वडोदरा के बीच के हिस्से लगभग 90 फीसदी निर्माण कार्य किया जा चुका है। वहीं, बाकी के शेष 10 फीसदी कार्य को साल के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

ऐसे में कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को साल के अंत तक पूरी तरह से खोला जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। हालांकि, यह एक्सप्रेसवे कब तक शुरू किया जाएगा, फिलहाल इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

Exit mobile version