Home देश & राज्य उत्तराखंड Delhi Dehradun Expressway: एक्सप्रेसवे या अजूबा! अब राजधानी से पलक झपकते ही...

Delhi Dehradun Expressway: एक्सप्रेसवे या अजूबा! अब राजधानी से पलक झपकते ही पहुंच सकेंगे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर; दीवाली से शुरू हो सकता है संचालन

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Delhi Dehradun Expressway
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, और बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों का रूख करते है। बता दें कि इस नए Delhi Dehradun Expressway के शुरू होते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 किलोमीटर की रह जाएगी। इसके साथ ही पश्चिम यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक इसके संचालन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

अब राजधानी से पल झपकते ही पहुंचे सकेंगे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग वादियों का रूख करते है। अच्छे -अच्छे हिल स्टेशन की तलाश में रहते है। मालूम हो कि दिल्ली से सभी हिल स्टेशन काफी पास है। वहीं अब Delhi Dehradun Expressway से मात्र 2.5 घंटे में दिल्ली से देहरादून मात्र 2.5 से 3 घंटे में पुहुंच सकेंगे, और अपने फेवरेट हिल स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। यानि अब पहाड़ों पर जानें के लिए 7 से 8 घंटे सफर करने की जरूरत नहीं होगा। यानि टूरिज्म के लिहाज यह एक्सप्रेसवे मिल का पत्थर साूबित होने जा रहा है, तो वहीं व्यवसाय के लिहाज से भी यह एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में दिल्ली से देहरादून के बीच सामान का आदान प्रदान होता है।

140 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी गाड़ियां

गाड़ी चालकों के मन में यह सवाल बना रहता है कि आखिर Delhi Dehradun Expressway पर कितने किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेगी, तो हम आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे पर 140 नहीं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी ने राज्यसभा में दी। इसके अलावा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पश्चिमी यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे सहारनपुर, रूड़की, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली व अन्य जिलें शामिल है, जहां नए रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, टैक्सी स्टैंड खुलने की उम्मीद है।

Exit mobile version