Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी की सरकार प्रदेश में एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काफी गंभीर दिखा रही है। इसी कड़ी में राज्य में कई एक्सप्रेसवे पर तेजी से कार्य जारी है। ऐसे में यूपी के मचअवेटिड लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में ताजा जानकारी सामने आई है। कई हालिया मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर यूपी के निवासियों को जल्द ही बड़ी गुडन्यूज मिल सकती है। लगभग 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
Lucknow Kanpur Expressway की जल्द मिल सकती है सौगात
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ और औद्योगित नगरी कानपुर को जोड़ने वाला लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे यूपी के लोगों के लिए एक आरामदायक सफर देने वाला साथी बन सकता है। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश के 2 महत्वपूर्ण शहरों के बीच की कनेक्टिविटी पहले से मजबूत हो जाएगी। हालिया लीक्स की मानें, तो दिवाली तक यानी अक्तूबर 2025 तक इस एक्सप्रेसवे का पहला चरण लोगों के लिए खोला जा सकता है।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को 2 चरणों में किया जा रहा है तैयार
लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि Lucknow Kanpur Expressway के पहले चरण उन्नाव से बंथना तक लगभग 45 किलोमीटर के हिस्से पर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को 2 भागों में बांटा गया है। एक्सप्रेसवे के पहले चरण में 17.5 किमी एलीवेटेड रोड है। वहीं, दूसरा चरण 45.2 किमी ग्रीनफील्ड रूट बंथरा से आजाद चौराहे तक है।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर 120KMPH की गति से दौड़ेंगे वाहन
बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120KMPH की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे। वर्तमान समय में Lucknow Kanpur Expressway पर दोनों शहरों के बीच 3 से 4 घंटे में सफर पूरा होता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से मात्र 35 से 45 मिनट में एक से दूसरे शहर तक पहुंचा जा सकेगा। शुरू में इसे 6 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। मगर आने वाले टाइम में इसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को विश्राम गृह के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।