Neha Singh Rathore: बगैर किसी लाग-लपेट के मुखर तौर पर एक गायिका केन्द्र सरकार पर हमलावर हैं। उनकी तंज के केन्द्र में है पहलगाम आतंकी हमला और साथ ही पूछे जा रहे हैं कई सवाल। यहां बात भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की हो रही है। दरअसल, पहलगाम हमले पर सरकार से सवाल पूछते-पूछते नेहा सिंह राठौर पर रास्ते से भटकने के आरोप लग रहे हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित हजरतगंज थाने में Neha Singh Rathore पर भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग 10 धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक यूजर्स लोकगायिका को घेरते नजर आ रहे हैं। कोई नेहा सिंह राठौर के राजनीतिक नैरेटिव की बात कर रहा है, तो कई उनके महात्वाकांक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है।
पहलगाम हमले को लेकर लोकगायिका Neha Singh Rathore की टिप्पणी पर घमासान!
कई खेमा है जो अपने-अपने तर्क और विचारों से लोकगायिका का समर्थन या विरोध कर रहा है। नेहा राठौर पहलगाम हमले पर बोल कर बुरा फंसती नजर आ रही हैं। एक ओर समूचा राष्ट्र केन्द्र के साथ कदम से कदम मिलाने की बात कर रहा है। इसके साथ ही थोड़ा सब्र रखने और फिर पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की बात कही जा रही है। वहीं नेहा सिंह राठौर फौरी तौर पर आतंकियों की गर्दन काट लेने की बात कह रही हैं। उनकी इस टिप्पणी पर घमासान छिड़ा है और यूजर्स अफरा-तफरी के इस माहौल में Neha Singh Rathore को ट्रोल कर रहे हैं।
ऐसे ही एक यूजर हैं कश्यप प्रताप हिंदू, जिनका कहना है कि नेहा सिंह राठौर कांग्रेस से टिकट के चक्कर में है कन्हैया कुमार की तरह।
एक अन्य यूजर व पेशे से पत्रकार विनय सुल्तान भी नेहा सिंह राठौर की मुखालिफत करते हुए लिखते हैं कि “घटना के तुरंत बाद आप पूरे दम से यह साबित करने में लगी हुई थीं कि धर्म पूछकर नहीं मारा है। आपने बहुत सारी मिसइन्फॉर्मेशन फैलाई है। आपके वीडियो दुश्मन के नैरेटिव वॉर का ईंधन बन रहे हैं। ये आतंकी हमला इस देश की संप्रभुता पर हमला है। आप अपने राजनीतिक नैरेटिव के चक्कर में गलत लाइन पर चली गईं।”
दुश्मनों के नैरेटिव वॉर का ईंधन बन रहा नेहा सिंह राठौर का संदेश
सारी कहानी यहां से शुरू होती है जब लोकगायिका का एक वीडियो PTI Pakistan के हैंडल से साझा किया गया। दरअसल, Neha Singh Rathore ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकारी चूक करार देते हुए कहा कि यह घटना बिहार चुनाव में राजनीतिक रूप से इस्तेमाल की जाएगी। उनके इस बयान को दुश्मन देश भारत के खिलाफ हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है। PTI पाकिस्तान के हैंडल से भी इसी क्रम में नेहा राठौर के संदेश नैरेटिव वॉर का ईंधन बन रहे हैं। यही वजह है कि यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं।