Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश खुशखबरी! करोड़पति ही नहीं, अब लखपति भी Lucknow में ले सकेंगे सपनों...

खुशखबरी! करोड़पति ही नहीं, अब लखपति भी Lucknow में ले सकेंगे सपनों का आशियाना; LDA की ये स्कीम फ्लैट पर झटपट दिलाएगी कब्जा

Lucknow News: सपनों का आशियाना बनाने की है चाहत तो LDA की अनंत नगर योजना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस योजना के तहत 10 लाख से भी कम कीमत में फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए एलडीए की ओर से खास रणनीति तैयार की गई है।

0
Lucknow News
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Lucknow News: चका-चौंध से भरे शहर लखनऊ में बसना ज्यादातर लोगों की दिली इच्छा होती है। हालांकि, संसाधनों व आर्थिक अभाव के चलते सभी के लिए ये संभव नहीं हो पाता कि वे लखनऊ में जाकर अपना आशियाना बना सके। LDA ऐसे लोगों का भी भरपूर ख्या रखता है और एकाद ऐसे अवसर लाता है कि लोग लखनऊ में फ्लैट या प्लॉट खरीदकर सपना पूरा कर सकें। ऐसी ही एक योजना है अनंन नगर स्कीम। लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस योजना की खासियत ये है कि इसके तहत फ्लैट खरीदने के लिए करोड़पति होना जरूरी नहीं है। एलडीए 300 से 500 स्क्वायर फीट तक के क्षेत्रफल वाले 5000 फ्लैट बना रहा है जिसकी कीमत 10 लाख से कम हो सकती है। खास बात यह है कि खरीदार 2.5 से 3 साल के भीतर फ्लैट पर कब्जा पा सकेंगे। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। (Lucknow News)

लखपति भी UP की राजधानी में ले सकेंगे सपनों का आशियाना Lucknow News

एक ऐसी खास योजना आई है जिसके माध्यम से उन लोगों का सपना साकार हो सकता है जो नवाबों के शहर लखनऊ में आशियाना बनाने की सोच रहे हैं। अनंत नगर स्कीम के तहत लोग लखनऊ में सपनों का आशियाना ले सकते हैं। एलडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगले 2.5 से 3 साल तक के समय में मोहान रोड पर अत्याधुनिक रिहायशी इलाका बसाया जाएगा। यहां 5000 ऐसे फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनका क्षेत्रफल 300 से 500 स्क्वायर फीट होगा। इन फ्लैट्स की कीमत 10 लाख रुपए ये भी कम हो सकती है। LDA अनंत नगर स्कीम का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएगा और फिर लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन होगा। इसके साथ ही फ्लैट खरीदारी के लिए 10 साल की आसान किश्त भी उपलब्ध होगी, ताकि आम आदमी भी लखनऊ में सपनो का आशियाना बना सके और उस पर बोझ ना पड़े।

कब तक शुरू हो सकता है फ्लैट्स का निर्माण?

इस सवाल का जवाब एलडीए की ओर से ही दिया गया है। LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार का कहना है कि अनंत नगर स्कीम के अंतर्गत जल्द ही फ्लैट का निर्माण शुरू किया जाएगा। अनंत नगर टाउनशिप योजना की निगरानी विशेषज्ञों की देख-रेख में की जाएगी। दावा किया जा रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये रिहायशी इलाका लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सकता है और भारी संख्या में लोग फ्लैट खरीदारी के लिए अपनी रुचि दिखा सकते हैं।

नोट– ये खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखी गई है। अनंत नगर योजना के तहत फ्लैट खरीदारी के लिए आप LDA की आधिकारिक साइट या ब्रांच पर अवश्य विजिट करें और पुख्ता जानकारी लें।

Exit mobile version