Lucknow News: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण आपके लिए एक गजब का तोहफा ले आया है। यदि आप यूपी की राजधानी लखनऊ के चका-चौंध का हिस्सा बनना चाहते हैं तो LDA बंपर ऑफर लाया है। एलडीए की नई स्कीम के तहत लखनऊ में मोहान रोड पर बसाई जा रही अनंत नगर टाउनशिप योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां फ्लैट और प्लॉट दोनों की बुकिंग हेतु सुविधा मिल रही है। बुकिंग के लिए खरीदारों को कुल कीमत का महज़ 5 फीसदी एडवांस के तौर पर जमा करना होगा। बाकी की रकम किश्तों में अदा कर लोग लखनऊ में आशियाना बनाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो Lucknow Development Authority से आधिकारिक जानकारी हासिल कर इस नई स्कीम का लाभ उठाते हुए अपने लिए प्लॉट या फ्लैट की बुकिंग करा सकते हैं। (Lucknow News)
UP की राजधानी में आशियाना बनाने का सुनहरा मौका Lucknow News
अलर्ट हो जाइए और LDA की नई स्कीम के बारे में पुख्ता जानकारी लीजिए। यदि आप लखनऊ में प्लॉट या फ्लैट लेने को इच्छुक हैं, तो आदर्श नगर टाउनशिप स्कीम आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। इस नई स्कीम के तहत ग्राहक मोहान रोड स्थित कालिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की जमीन पर बसने वाले अत्याधुनिक रिहायशी इलाकों में आशियाना ले सकते हैं। एजुकेशन सिटी, ग्रीन जोन, पब्लिक टॉयलेट, पेट्रोल पंप, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, पार्क आदि का विकास भी नई स्कीम के तहत किया जाना है। ऐसे में अगर आपको UP की राजधानी लखनऊ में आशियाना बनाना है, तो नई आदर्श नगर टाउनशिप स्कीम आपके लिए एक विकल्प साबित हो सकती है।
LDA की नई स्कीम का लाभ उठाने के लिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
प्राधिकरण आपको पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए एक लंबी अवधि दे रहा है। नई आदर्श नगर टाउनशिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहक 3 मई 2025 तक रंजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल से ही शुरू है और सैकड़ों की संख्या में खरीदार LDA की नई स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी नए फ्लैट या प्लॉट की बुकिंग करना चाहते हैं तो संपत्ति की कुल रकम का 5 फीसदी जमा कर बुकिंग प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
नोट- नई आदर्श नगर टाउनशिन स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए LDA की आधिकारिक साइट या कार्यालय पर विजिट कर सकते हैं।