Home ख़ास खबरें गुड न्यूज! Lucknow Development Authority की खास पेशकश! लखनऊ के इन प्राइम...

गुड न्यूज! Lucknow Development Authority की खास पेशकश! लखनऊ के इन प्राइम लोकेशन पर मात्र इतने लाख में खरीदे चमचमाते फ्लैट; जानें डिटेल

Lucknow Development Authority घर खरीदारों के लिए लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर चमचमाते फ्लैट बेहद कम दामों में दे रही है।

Lucknow Development Authority
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow Development Authority: यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, दरअसल एलडीए द्वारा कई ऐसी आवासीय परियोजनाएं चलाई जा रही है, जहां बेहद कम दामों पर Lucknow Development Authority यानि LDA घर खरीदने का मौका दे रहा है, बता दें कि ये फ्लैट्स लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर मौजूद है, जहां से एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बस स्टेंड काफी नजदीक है। चलिए आपको बताते है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण कितने लाख रूपये में आपको चमचमाते फ्लैट दे रहा है।

Lucknow Development Authority इन प्राइम लोकेशन पर दे रहा है बेहतरीन फ्लैट

मालूम हो कि Lucknow Development Authority ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण कानपुर रोड योजना (श्रवण, मघा, अश्लेषा, सनराइज (मृगशिरा) और पूर्वा अपार्टमेंट), शारदा नगर योजना -(रतनलोक, आद्रा अपार्टमेंट),

प्रियदर्शिनी योजना – (सोपान एनक्लेव-2 अपार्टमेंट) और जानकीपुरम योजना – (स्मृति अपार्टमेंट) के अंतर्गत फ्लैट मुहैया कर रहा है। यह सब लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर मौजूद है। इसके अलावा मात्र 5 प्रतिशत बुकिंग अमाउंट देकर लोग तुरंत आवंटन ले सकते है।

मात्र इतने लाख रूपये में लखनऊ विकास प्राधिकरण दे रहा है चमचाते फ्लैट

प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार अगर कोई 45 लाख से कम की कीमत का घर खरीदता है तो उसे 1.5 लाख रूपये तक की छूट दी जाएग। इसके अलावा 45 लाख रूपये के ऊपर के फ्लैटों पर 2 लाख रूपये तक की छूट दी जा रही है। इस ऑफर की अवधि 31 मार्च से लेकर 30 जून 2025 तक ही है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी 25% एवं सामान्य नागरिक 35% भुगतान कर के फ्लैट पर अपना कब्जा कर सकते है। इसके अलावा आवंटन के 45 से 90 दिन के भीतर पूर्व धनराशि जमा करने पर 6% से 3% की छूट मिल रही है। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लैट खरीदने के इच्छुक इस नंबर 7081100260, 7081100460 पर संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version