Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंNepal Landslide: मूसलाधार बारिश के बीच त्रिशूली नदी में 2 बसों के...

Nepal Landslide: मूसलाधार बारिश के बीच त्रिशूली नदी में 2 बसों के बहने से 7 भारतीयों की मौत; 50 से ज्यादा यात्री लापता

Date:

Related stories

Saudi Arab में रफ्तार का कहर! 9 भारतीयों की दर्दनाक मौत, विदेश मंत्री S Jaishankar ने दूतावास को जारी किया निर्देश

S Jaishankar: भारत के पड़ोसी सऊदी अरब के जेद्दा में जिज़ान के निकट रफ्तार का कहर नजर आया है। इसकी चपेट में आने से 9 भारतीय लोगों की मौत होने की खबर है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीयों की मौत होने के बाद दु:ख जताया है।

Nepal Landslide: भारत के सबसे निकटतम पड़ोसी देशों में से एक, नेपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बीच सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन (Nepal Landslide) के कारण यात्रियों से भरीं 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गई हैं।

मध्य नेपाल में नारायणी नदी बेसिन की प्रमुख सहायक नदियों में से एक त्रिशूली नदी में बसों के बहने के कारण 7 भारतीयों के भी मौत होने की खबर है, तो वहीं 50 से ज्यादा यात्री लापता बताए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल बेहद गंभीर हैं और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिया है।

भूस्खलन के कारण भीषण हादसा

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक भीषण हादसा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन (Nepal Landslide) के कारण यात्रियों से भरीं 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों बसों में पर्यटक सवार थे जो कि बस के साथ ही त्रिशूली नदी में बह गए।

नेपाल से जुड़े हर मामलों पर बारिकी से जानकारी देने वाली ‘काठमांडू पोस्ट’ की मानें तो इस हादसे के कारण 7 भारतीय लोगों की भी मौत हुई है। वहीं 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि उफनती त्रिशूली नदी में बहने वाली दोनों बसों में ड्राइवर समेत कुल 63 यात्री सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल में भूस्खलन के कारण दो बसों के नदी में बहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है। नेपाली सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “चितवन जिले के भरतपुर-29 नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क खंड पर सिमलताल में यात्री बसों के गिरने की खबर मिलने के बाद चितवन स्थित गोताखोरों सहित अन्य बलों को अन्य की मदद से बचाव अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है।”

नेपाली सेना का दावा है कि जल्द ही बस हादसे की चपेट में आए यात्रियों को ढूंढ़ा जाएगा। हालाकि उफनती त्रिशूली नदी के कारण राहत-बचाव कार्य में भी बांधा आ रही है जिसके कारण रेस्क्यू में समय थोड़ा ज्यादा लगने के अनुमान हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories