Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport से कनेक्ट होगा यूपी का यह मशहूर एक्सप्रेसवे, इन...

Noida International Airport से कनेक्ट होगा यूपी का यह मशहूर एक्सप्रेसवे, इन शहरों के लिए साबित होगा गेमचेंजर; जानें महत्वपूर्ण डिटेल

Noida International Airport से एक और नया एक्सप्रेसवे कनेक्ट होने जा रहा है। जिससे यूपी के कई राज्यों की यहां तक पहुंच आसान हो जाएगी।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में लगातार हो रही देरी ने यात्रियों और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि कई मायने में यह एयरपोर्ट गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस एयरपोर्ट से एक और नया एक्सप्रेसवे कनेक्ट होने जा रहा है। जिससे यूपी के कई राज्यों की यहां तक पहुंच आसान हो जाएगी। यानि अब दिल्ली, एनसीआर ही नहीं दूर दराज के राज्य भी एयरपोर्ट से कनेक्ट हो सकेंगे। इसके साथ ही यात्री आसानी से अपना सफर पूरा कर सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport से कनेक्ट होगा ये एक्सप्रेसवे

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दी जानकारी के अनुसार मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे अब जेवर एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा। बुलंदशहर के रास्ते बनने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए ₹995 करोड़ जारी किए गए हैं। इसके लिए भूमि अधिग्रहण जल्द शुरू होगा। इस लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने पर मेरठ से जेवर तक सफर सीधा और आसान होगा। मालूम हो कि मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे मेरठ से प्रयागराज की दूरी मात्र 6 से 8 घंटे की रह जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज, कानपुर और आसपास में रहने वाले लोग आसान से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकते है।

इन शहरों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होने के बाद कई मायने में गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। जिसमे अमरोहा, बदांयू, हरदोई, कन्नौज समेत जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। क्योंकि लंबी दूरी या इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए यहां के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट या फिर लखनऊ एयरपोर्ट जाना होता है। लेकिन इस एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहुंच आसान हो जाएगी। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे करीब 594 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरता है और इसे 6-लेन के आधुनिक हाईवे के रूप में तैयार किया गया है।

Exit mobile version