Happy New Year 2026: नए साल के आगाज से पहले आपने भी अपनी पार्टी और वेकेशन की प्लानिंग कर ली होगी कि आखिर आप इस दिन क्या कर रहे हैं। अगर ठंड की वजह से आप अपने प्लान कैंसिल कर रहे हैं क्योंकि आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस दिन किस तरह से खुद को तैयार करें। रश्मिका मंदाना से लेकर श्वेता तिवारी ने अपने लेटेस्ट लुक से लोगों को फैशन गोल देती हुई दिखी है जो हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसे स्टाइल कर आप किलर नजर आ सकती हैं।
Happy New Year 2026 के लिए ट्राई करें श्वेता तिवारी का लुक

अगर नए साल की पार्टी में आप सर्दी की वजह से प्लान को कैंसिल कर रही है तो श्वेता तिवारी ने अपने लेटेस्ट वेकेशन से फैशन गोल देती दिखी है। जहां आप लूज स्वेटर को टाइट के साथ पहनकर आप काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। आपके फैशन की हर जगह चर्चा होगी। वेकेशन के लिए आप ब्लैक गॉगल्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।
विंटर फैशन गोल को सेट करती दिखी रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना अपने स्टाइल से हर बार सोशल मीडिया पर चर्चा में होती हैं। अगर विंटर फैशन को कॉपी करना चाहती हैं तो इस एक्ट्रेस को भी फॉलो कर सकती हैं जहां रश्मिका टॉप को स्कर्ट के साथ पेयर करती दिखी। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग ब्लेजर को स्टाइल किया जो काफी स्टाइलिश है।
प्रियंका चोपड़ा से ले हैप्पी न्यू ईयर 2026 से फैशन इंस्पिरेशन
आप प्रियंका चोपड़ा से फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं जहां एक्ट्रेस हाई नेक व्हाइट टॉप को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करती हुई दिखी है। बेल्ट से उन्होंने स्टाइलिश लुक दिया है और इसके साथ ही ब्लेजर को कैरी करती हुई दिखी। कहने में कोई शक नहीं है कि यह लुक वाकई काफी फैशनेबल है।
दीपिका पादुकोण के स्टाइल को भी ट्राई कर सकते आप
आप अगर कुछ सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह से दीपिका पादुकोण को ट्राई कर सकती है। जहां हैप्पी न्यू ईयर 2026 वेकेशन और पार्टी के लिए परफेक्ट है जहां फुल स्लीव स्वेटर के साथ ट्राउजर को को हाई हील्स और बड़े इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती है।
ब्लेजर ड्रेस है आलिया भट्ट की तरफ बेस्ट ऑप्शन
आपको इस तरह के ब्लेजर ड्रेस ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे जिसे आप बेल्ट के साथ स्टाइलिश बना सकते है। यह आपके न्यू ईयर पार्टी में बेस्ट फैशन दिवा साबित करने के लिए काफी है इसके लिए आपको सिर्फ हाय हिल्स की जरूरत है
सोनम कपूर का यह विंटर लुक भी है किलर
सोनम कपूर के इस लोक को करें कॉपी अगर आप सोनम कपूर की तरह ओवरकोट को स्टाइल करते हैं तो यह आपके फैशन में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है। बूट्स के साथ आप किसी भी ब्लेजर और स्कर्ट को पेयर करें। इसके साथ आप चाहे तो इनर भी पहन सकती हैं। यह लुक आपको सबसे खास बना सकता है।