Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: सेक्टर 63 में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, कई...

Noida News: सेक्टर 63 में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, कई झुग्गियां जलकर हुईं खाक

Noida News: नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित बहलोलपुर गांव में खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। हालाकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Noida News: एनसीआर के प्रमुख क्षेत्र नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित बहलोलपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर फट जाने के कारण एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं और आग ने तीन से चार झुग्गियों को अपने लपेटे में ले लिया। खबर है कि इस घटना में करीब 4 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं।

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को भी दी गई जिसके बाद से ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

ग्रामीणों की मदद से टला बड़ा हादसा

नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित बहलोलपुर गांव में लगे इस भीषण आग पर स्थानिय लोगों के सूझ-बूझ से काबू पाया गया। खबरों की माने तो इस मामले में स्थानिय ग्रामीणों की मदद से बड़े हादसे को टाला गया है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग बुझाने में मदद की और आग की लपटों पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस हादसे को देखकर झुग्गियों में रह रहे लोगों ने पहले की अपने झुग्गियों को खाली कर दिया था जिससे की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं इस घटना से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना अभी मुश्किल है। हालाकि प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और आगे इस मामले में जो भी अपडेट आएगा उसे लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version