Ghaziabad News: साल 2026 में दिल्ली एनसीआर का सबसे महंगा शहर नोएडा और गाजियाबाद बन सकता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा के बाद गाजियाबाद में रियल स्टेट के दाम आसमान छुएंगे। इसके पीछे 5 ऐसे बड़े कारण हैं। जिनके बारे में जानकर आप जरा भी देर नहीं करेंगे। गाजियाबाद में सरकारी और गौर-सरकारी कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर घर या फिर जमीन खरीदना किसी बड़े फायदे के सौदे से कम नहीं है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन साल 2026 जनवरी की शुरुआत में होने की पूरी उम्मीद है। ये एशिया के बड़े एयरपोर्ट एक बताया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के कारण नोएडा और गाजियाबाद में विकास होगा। जिसकी वजह से यहां पर प्रोपर्टी के दाम बढ़ने वाले है। जेवर के इलाके के दाम तो अभी से ही आसामन छूने लगे हैं।
नमो भारत रेपिड ट्रेन
गाजियाबाद और नोएडा के विकास के लिए नमो भारत रेपिड ट्रेन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसका संचालन दिल्ली से सटे न्यू अशोक नगर से साउथ मेरठ तक हो रहा है। बहुत जल्द ये गाजियाबाद को मेरठ दक्षिण से जोड़ेगा। जिसकी वजह से गाजियाबाद में फ्लैट और जमीन के दाम बढ़ने वाले हैं। बहुत जल्द 82 किलोमीटर का दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक खुल जाएगा। जिसकी वजह से यहां रियल स्टेट के दाम बढ़ेंगे।
हिंडन एयरपोर्ट
गाजियाबाद के विकास में सबसे अहम रोल हिंडन एयरपोर्ट का है। ये एयरपोर्ट साहिबाबाद में चल रहा है। जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को घरेलू उड़ान के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं जाना पड़ता है। इससे उनका समय और पैसा दोनों बच रहा है। इसीलिए हिंडन एयरपोर्ट के आस-पास की जमीन के दाम काफी बढ़ गए हैं।
एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी
नोएडा और गाजियाबाद के रियल स्टेट के दाम बढ़ने के सबसे बड़े कारण इन दो शहरों की नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे , यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे से ये दोनों शहर कनेक्ट हो रहे हैं। जिसकी वजह से इनकी कनेक्टिविटी दूसरे शहरों और जिलों से बढ़ने से इन दोनों शहरों में आने वाले दिनों में विकास की बयार होगी। इन कारणों को देखते हुए आप गाजियाबाद या फिर नोएडा में इनवेस्ट कर सकते हैं।
मेट्रो की बढ़ती कनेक्टिविटी
गाजियाबाद भी नोएडा की तरह मेट्रो से कनेक्ट होता जा रहा है। जिसकी वजह से यहां के रियल स्टेट के दाम आसमान को छू रहे हैं। अभी गाजियाबाद में शहीद स्थल और इलेक्ट्रोनिक सिटी, वैशाली जैसे इलाकों में मेट्रो की सुविधा है। भविष्य में ये कनेक्टिविटी और भी ज्यादा बढ़ेगी। जिसकी वजह से यहां पर जमीन के दाम बढ़ेंगे। इसलिए इन शहरों में आप पैसे इनवेस्ट कर सकते हैं।
