Congress Gayab Poster: एक अनोखी किस्म की सियासी जंग छिड़ गई है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस, मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी फेहरिस्त में Congress ने सांकेतिक रूप से पीएम मोदी का विरोध करते हुए ‘गायब’ पोस्टर जारी किया है। कांग्रेस गायब पोस्टर के जवाब में BJP का करारा पलटवार सामने आया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे ‘सर तन से जुदा’ वाली मानसिकता करार दिया है। वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और LJP (राम विलास) की ओर से भी Congress Gayab Poster का जिक्र करते हुए विपक्षी दल पर निशाना साधा गया है और लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया जारी की गई है।
Congress Gayab Poster पर BJP का करारा पलटवार!
सत्तारुढ़ दल बीजेपी की ओर से अमित मालवीय ने फ्रंटफुट पर आकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा संभाला है। अमित मालवीय का ‘कांग्रेस गायब पोस्टर’ पर कहना है कि “इन्होंने सर तन से जुदा की अपनी छवि का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी।”
सोशल मीडिया सेंसेशन बने Congress Gayab Poster पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया का कहना है कि “वे पाकिस्तान को संकेत दे रहे हैं कि इस आतंकवादी हमले में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी है, न कि अपने देश के साथ। यह कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया कोई मासूम पोस्ट नहीं है। यह हमारे देश की अखंडता को कमजोर करने और देश के प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की एक भयावह, जहरीली साजिश है।”
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस वायरल पोस्टर पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि “कांग्रेस ने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किया है जो हर भारतीय के दिल को दुखाता है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का समय है। हर भारतीय को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नरेंद्र मोदी के साथ हैं।”
कांग्रेस गायब पोस्टर पर LJP (RV) और शिवसेना ने भी खोला मोर्चा
विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि “यह गलत है। यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे। गंभीरता दिखाना समय की मांग है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दिखाया। अगर कांग्रेस जैसी पार्टी इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है।”
सुर्खियां बटोर रहे Congress Gayab Poster पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेत्री शायना एनसी का कहना है कि “विपक्ष खुद ही महत्वपूर्ण अवसरों से ‘गायब’ रहता है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक आयोजित की और गृह मंत्री कार्यक्रम में कश्मीर गए। जनता ने विपक्ष को पहले ही अलविदा कह दिया है और अब आतंकवादी जल्द ही ‘गायब’ हो जाएंगे।”