Home ख़ास खबरें जंग के हक में नहीं…’ पाकिस्तानी मीडिया में Siddaramaiah का बयान वायरल...

जंग के हक में नहीं…’ पाकिस्तानी मीडिया में Siddaramaiah का बयान वायरल होते ही BJP का कांग्रेस पर जोदार हमला; कर्नाटक सीएम ने दी सफाई

Siddaramaiah: पाकिस्तानी मीडिया में कर्नाटक के सीएम का एक वीडियो चलाया जा रहा है, जिसके बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है।

0
Siddaramaiah
Siddaramaiah - फाइल फोटो

Siddaramaiah: भारत पाक टेंशन के बीच कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया की एंट्री हो गई है, जी हां आपने सही पढ़ा, दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में कर्नाटक के सीएम का एक वीडियो चलाया जा रहा है, जिसके बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस से कई सवाल पूछे है, हालांकि अब Siddaramaiah ने इसपर सफाई दी है। चलिए आपको बताते है क्या है पूरा मामला।

पाकिस्तानी मीडिया में Siddaramaiah का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी का तंज

बता दें कि बीते दिन बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे एक पाकिस्तानी एंकर कहती हुई नजर आ रही है कि “भारत के अंदर भी जंग के खिलाफ आवाजें उठना शुरू हो गई है। कर्नाटक के वजीर ए आला Siddaramaiah ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जंग की कोई जरूरत नहीं है। वह पाकिस्तान के साथ किसी भी जंग के हक में नहीं है”। जिसके बाद मालवीय ने अपने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि

“कांग्रेस पाकिस्तान की सहायता के लिए आगे आई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो मुस्लिम वोटों के कारण ही अपने पद पर आसीन हुए हैं, उनको पाकिस्तान में यह सुझाव देते हुए उद्धृत किया जा रहा है कि हमें पाकिस्तान से टकराव करने के बजाय कश्मीर में सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जबकि पाकिस्तान भारतीय हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहा है।कांग्रेस का हाथ हमेशा आतंकवादियों के साथ क्यों रहता है?

बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में दी सफाई

विवाद को बढ़ता देख Siddaramaiah ने अपने एक्स हैंडल पर सफाई जारी करते हुए लिखा कि “अगर भारत को उकसाया गया, चाहे वह पाकिस्तान हो या कोई अन्य देश, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत किसी भी स्तर के युद्ध के लिए सदैव तैयार है। हम जानते हैं कि जब आवश्यक होगा, हम युद्ध करके अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। भारत ने हर अवसर पर यह साबित किया है। पूरे इतिहास में हमने इस सतर्कता और संप्रभुता को बनाए रखा है।

हम ऐसा करना जारी रखेंगे। कल मैंने कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो मैं युद्ध के लिए तैयार हूं। लेकिन भाजपा झूठ फैला रही है और कह रही है कि मैंने आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कोई युद्ध नहीं कहा है। वे मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और एक ऐसा विचार व्यक्त कर रहे हैं जो मेरा नहीं है, और कह रहे हैं कि मैंने युद्ध नहीं कहा है। यह ग़लत है, मैं इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हूं”।

Exit mobile version