Home ख़ास खबरें Dhirendra Krishna Shastri: ‘अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता तो वे..,’ दिल्ली धमाके...

Dhirendra Krishna Shastri: ‘अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता तो वे..,’ दिल्ली धमाके पर बाबा बागेश्वर की दो टूक, मदरसा शिक्षा को लेकर कह दी बड़ी बात

लाखों सनातनियों के बीच लोकप्रिय आचार्य Dhirendra Krishna Shastri ने दिल्ली धमाके पर दो टूक विचार रखते हुए प्रतिक्रिया दी है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता, तो हमलावर ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाते।

Dhirendra Krishna Shastri
Picture Credit: गूगल

Dhirendra Krishna Shastri: राजधानी में हुए धमाके के बीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की पदयात्रा जारी है। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठे दिन आज बाबा बागेश्वर हरियाणा के पलवल पहुंचे हैं। पलवल की धरती से आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता, अगर सनातनियों में एकजुटता होती, तो वे (आतंकी) ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होते। इसके साथ ही धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मदरसा शिक्षकों को मदरसों की शिक्षा नीति में मानवता सिखाने की नसीहत दी है। बागेश्वर बाबा का कहना है कि वो बिना किसी भय के विरोधी सुरों को नजरअंदाज करते हुए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को जारी रखेंगे।

दिल्ली धमाके पर आचार्य Dhirendra Krishna Shastri की दो टूक!

बाबा बागेश्वर के नाम से लाखों सनातनियों के बीच लोकप्रिय आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली लाल किला धमाका पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है।

कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि “अगर भारत हिंदू राष्ट्र होता, अगर सनातनियों में एकजुटता होती, तो वे (आतंकी) ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होते। हिंदू एकता का मतलब है वसुधैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमो धर्म में विश्वास रखने वाली परंपरा। अगर हिंदू एकजुट होंगे, तो वे (आतंकी) किसी की जान लेने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। इसलिए, सनातन हिंदू एकता जरूरी है।” धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मदरसों की शिक्षा पर कहा है कि “मदरसों की शिक्षा नीति में मानवता सिखाने की जरूरत है।” बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की टिप्पणी को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

सनातन हिंदू एकता यात्रा को लेकर बाबा बागेश्वर की खास प्रतिक्रिया

हरियाणा के पलवल में मीडिया से बात करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता यात्रा को लेकर खास प्रतिक्रिया दी है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य शास्त्री का कहना है कि “यात्रा सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है। हम सनातन हिंदू एकता चाहते हैं। कुछ विरोधी ताकतें इस अभियान को रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही हैं। हम न हिचकिचाएँगे, न डरेंगे। अगर सब एकजुट नहीं हुए, तो दिल्ली जैसे बम धमाके भारत के कोने-कोने में दिखाई देंगे। इसके लिए एकता की आवश्यकता है। एकता ही एकमात्र साधन है जिससे सनातन धर्म के माध्यम से भारत और विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। 16 तारीख को लाखों सनातनियों का देश को तोड़ने की कोशिश कर रही आतंकवादी ताकतों से मुकाबला होगा।”

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री आगे कहते हैं कि “गिरफ्त में आया डॉक्टर इस्लाम धर्म का था और उसने देश के लाखों लोगों की जान लेने की तैयारी कर रखी थी। हम भारत के पूरे खुफिया तंत्र को उस आरडीएक्स को पकड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं जो कई शहरों को तबाह कर सकता था। आज की पदयात्रा में, हम सामाजिक समरसता, भारतीय और सनातनी एकता के लिए आह्वान कर रहे हैं। एक साथ 16 तारीख को वृंदावन आएं और यात्रा को सफल बनाएं।” पदयात्रा के छठे दिन धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इस तल्ख टिप्पणी को लेकर खूब खबरें बन रही हैं।

Exit mobile version