Waqf Amendment Bill: सियासी संग्राम से इतर उन नेताओं के बयान की चर्चा भी है जिनकी लड़ाई जनहित में होती है। सामाजिक जीवन जीने वाले एक ऐसे ही नेता हैं पप्पू यादव। दरअसल, लोकसभा से वक्फ अमेंडमेंट बिल पास होने के बाद Pappu Yadav आगबबूला नजर आए। उन्होंने इशारों-इशारों में ही सत्तारुढ़ दल BJP पर करारा प्रहार बोला। सांसद पप्पू यादव ने Waqf Amendment Bill पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाए। टिकट बंटवारे का जिक्र कर पप्पू यादव ने पूछा कि क्या वे एक भी मुस्लिम को टिकट देते हैं? वे बस वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
Waqf Amendment Bill पारित होने के बाद BJP पर आगबबूला हुए सांसद Pappu Yadav!
सांसद ने सदन परिसर में मीडिया से बात करते हुए वक्फ अमेंडमेंट बिल पारित होने पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सत्तारुढ़ दल बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “सिर्फ इसलिए कि उनके पास संख्या है, वे संविधान को दरकिनार कर रहे हैं। क्या उनके पास एक भी मुस्लिम सांसद है? क्या वे एक भी मुस्लिम को टिकट देते हैं?। वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। देश इसे स्वीकार नहीं करेगा और उन्हें करारा जवाब देगा।” Waqf Amendment Bill पर पप्पू यादव का ये बयान संकेत है कि वक्फ पर छिड़ी सियासी जंग का क्रम थमेगा नहीं। इसके खिलाफ निकट भविष्य में भी विपक्ष की आवाज बुलंद रहेगी।
पप्पू यादव के वक्तव्य से मचा सियासी संग्राम
बिल पर बोलते हुए पप्पू यादव बाप-दादा तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की छोड़िए, गरीबों की जमीन जमींदारों के पास कैसे पहुंच गई? क्या वे बाप के घर से जमीन लिखवा कर लाए थे?” सांसद ने Waqf Amendment Bill का मजबूती से विरोध करते हुए कहा कि जमींदारों ने अंग्रेजों की दलाली की थी तब जाकर उन्हें गरीब दलितों की जमीन मिली थी। वसुधैव कुटुंबकम का जिक्र करत हुए Pappu Yadav ने कहा कि बौद्ध धर्म इस्लाम से पहले आया और उसने ही दुनिया के समक्ष बौद्ध धर्म का कंसेप्ट रखा था। लोकसभा में पप्पू यादव के इस वक्तव्य के बाद सियासी संग्राम मचा है।