सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंPahalgam Attackers Funeral: अब किसी सबूत की जरूरत नहीं! Pakistan फिर हुआ...

Pahalgam Attackers Funeral: अब किसी सबूत की जरूरत नहीं! Pakistan फिर हुआ बेनकाब; OP Mahadev में मारे गए आतंकवादियों का POK में निकला जनाजा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pahalgam Attackers Funeral: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दौष लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि इसमे शामिल 3 आतंकियों को OP Mahadev के दौरान सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया था, जिसकी जानकारी खुद संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने दी थी। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों को POK में जनाजा निकाला गया। इसके कई फोटो भी शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद Pakistan आतंक को लेकर एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। वहीं Pahalgam Attackers Funeral के बाद कई चीजें साफ हो गई।

POK में निकाला गया OP Mahadev में मारे गए आतंकियों का जनाजा

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक OP Mahadev में मारे गए आतंकी ताहिर का जनाजा POK मे निकाला गया। भारत 24 के मुताबिक मारा गया आतंकी ताहिर हबीब गुलाम कश्मीर (PoK) के काई गल्ला गांव का निवासी था। वहां उसका ‘जनाजा-ए-गायब’ यानी बिना शव के अंतिम संस्कार आयोजित किया गया (Pahalgam Attackers Funeral)। इस जनाजे में कई आतंकी और पूर्व पाकिस्तानी सैनिक और बड़ा संख्या में स्थानीय लोग शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक ताहिर खुफिया एजेंसियों की फाइलों में ‘अफगानी’ नाम से जाना जाता था, क्योंकि वह सदोई पठान समुदाय से ताल्लुक रखता था। श्रेणी ‘ए’ आतंकवादी के रूप में वर्गीकृत ताहिर, सीमा पार आतंकवाद में अपनी संलिप्तता के कारण लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। पिछले हफ़्ते श्रीनगर में दो अन्य आतंकवादियों के साथ उसकी हत्या, भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता थी।

आतंक को लेकर फिर पाकिस्तान की खुली पोल – Pahalgam Attackers Funeral

मालूम हो कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया था। जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ था। वहीं पाक लगातार इससे इंकार कर रहा था कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है, लेकिन इस घटना के बाद पूरी तरह से साफ हो गया है, कि इस आतंकी हमले के पीछ पाकिस्तान की ही साजिश थी। वहीं संसद में खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मारे गए आतंकियों से जो चीज बरामद हुई है, वह पाकिस्तान की है। वहीं पूरी दुनिया में एक बार फिर Pakistan पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। हालांकि यह नया नहीं इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप आतंकियों के जनाजे में पाक आर्मी के कई अधिकारी शामिल थे, जिसकी तस्वीर पूरी दुनिया ने देखी।

Latest stories