Home ख़ास खबरें Pahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन! Asaduddin Owaisi के बड़े दावे के...

Pahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन! Asaduddin Owaisi के बड़े दावे के बीच आया संदिग्ध आतंकियों का स्केच; अब होगा हिसाब

खतरनाक मंसूबों के साथ Pahalgam Terror Attack को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी कर दिया गया है। सेना के जवान स्केच के सहारे लगातार हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं। इसी बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम टेरर अटैक में मजहबी कनेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है।

0
Pahalgam Terror Attack
Picture Credit: सोश मीडिया

Pahalgam Terror Attack: नाम पूछ कर मारा, धर्म पूछा, महिलाओं को टार्गेट किया, पैंट खोलकर शिनाख्त की। ये तमाम गॉसिप थियरी है जो पहलगाम टेरर अटैक के इर्द-गिर्द चर्चा का विषय बनी है। इसी बीच मामले में दो अपडेट सामने आए हैं। एक असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पहलगाम हमले में मजहबी कनेक्शन का जिक्र करना और दूसरी संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी होना। इन दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। Pahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच आतंकियों का स्केच सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सेना के जवान जल्द ही पहलगाम आतंकी हमला को अंजाम देने वाले हमलावरों की शिनाख्त कर उन्हें सजा देंगे।

क्या मजहबी कनेक्शन से जुड़ रहे Pahalgam Terror Attack के तार?

ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि देश के एक बड़े नेता ने पहलगाम टेरर अटैक में धार्मिक एंगल होने की बात कही है। बगैर किसी लाग-लपेट के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पहलगाम में जिस तरीके से मजहब पूछ कर मासूम लोगों का कत्ल किया गया है, हम इसकी सख्त से सख्त अल्फाज में निंदा करते हैं। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मजहब का जिक्र करना कई संभावनाओं की ओर संकेत देता है और इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एआईएमआईएम सांसद ने इसके अलावा इंटेलिजेंस फेल्योर का भी जिक्र किया है और Pahalgam Terror Attack पर दुख व्यक्त किया है।

संदिग्ध आतंकियों की स्केच तस्वीर जारी, अब पूरा होगा हिसाब!

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उन संदिग्ध आतंकियों की स्केच जारी होने का दावा किया जा रहा है, जो पहलगाम टेरर अटैक में शामिल थे। हालांकि, सेना या स्थानीय पुलिस की ओर से स्केच की कोई पुष्टि नहीं की गई है। दावा किया जा रहा है कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं। तीनों ने पीर पंजा रूट के सहारे पहलगाम का रुख किया था। तीनों के तार लश्कर-ए तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है। दावा किया जा रहा है कि एनआईए Pahalgam Terror Attack से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर दूध का दूध, पानी का पानी करेगी और आतंकियों पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version