Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना पुराना रवैया अपनाया और अमेरिका से भारत को परमाणु हमले की खुली धमकी दी। पाकिस्तान सेना प्रमुख Asim Munir ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वे आधी दुनिया को तबाह कर देंगे। वहीं, सोमवार को भारत ने असीम मुनीर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए करारा प्रहार किया। साथ ही अमेरिका को भी घेरते हुए तीखा निशाना साधा।
Pakistan सेना प्रमुख Asim Munir को दिया करारा जवाब
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है।परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का पारंपरिक दस्तूर है।’ विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।’
पाकिस्तान आर्मी चीफ Asim Munir के साथ अमेरिका पर भी साधा निशाना
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में अमेरिका का नाम नहीं लेते हुए आगे कहा, ‘यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।’
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan सेना प्रमुख Asim Munir ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टैम्पा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे।’ पाकिस्तान सेना मुखिया असीम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव का स्तर अपने चरम पर है।