सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंफ्लैशबैक में जाए Pakistan! बिलावल भुट्टो को Pawan Kalyan की दो टूक,...

फ्लैशबैक में जाए Pakistan! बिलावल भुट्टो को Pawan Kalyan की दो टूक, ‘खून बहेगा’ टिप्पणी के बदले जरदारी को याद दिलाया कारगिल

Date:

Related stories

Pawan Kalyan: थोड़ा फ्लैशबैक में जाइए और अपने अतीत को याद कीजिए कि कैसे भारत आपको पटखनी दे चुका है। ये कहना है आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और सनातन के पैरोकार पवन कल्याण का। दरअसल, पवन कल्याण ने बिलावल भुट्टो जरदारी को उन्हीं की भाषा में जी भर सुनाया है। भारत के लिए ‘खून बहेगा’ वाली टिप्पणी करने वाले जरदारी को भरपूर लताड़ लगाते हुए पवन कल्याण ने 1965, 1971 और कारगिल युद्ध की याद दिलाई है। आतंक के आका पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के बाद Pawan Kalyan ने भरपूर कोसा है। तो आइए हम आपको पवन कल्याण द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में बताते हैं।

बिलावल भुट्टो को Pawan Kalyan की दो टूक

धाकड़ अंदाज में अपनी बात रखने वाले आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। बिलावल भुट्टो जरदारी के ‘खून बहेगा’ वाले बयान पर डिप्टी सीएम Pawan Kalyan ने कहा है कि “उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध (1965, 1971, 1999 – कारगिल) कैसे हारे थे। हमें उन्हें विजुअल्स भेजने होंगे कि लगभग 70 हजार सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार किया गया। अगर जरूरत पड़ी कि वे खून बहाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि हम वहां आएंगे, हम अपने देश के लिए अपना खून बहाएंगे। मुझे लगता है कि किसी भी समझदार नेता, एक बड़ी जिम्मेदारी वाले नेता को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। उन्हें अपने देश के अतीत की याद दिलानी चाहिए।”

पहलगाम आतंकी हमले पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम पवन कल्याण

अपने हिस्सा का पक्ष रखते हुए आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने आतंकियों के इस कुकृत्य की जमकर भर्त्सना की है। पहलगाम आतंकी हमले पर Pawan Kalyan का कहना है कि “यह बहुत ही लक्षित हत्या है। आतंकवादियों ने पूछा कि आप हिंदू हैं या नहीं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है। कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नरसंहार हुआ था। मैंने व्यक्तिगत रूप से 1986 और 89 में इसका अनुभव किया है। हम 4 साल तक वहां रहे। 1989 के बाद, एक लाख से अधिक कश्मीरी हिंदुओं को अपनी भूमि छोड़ने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें मार दिया गया। उनका कत्लेआम किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मुझे लगता है कि यह उसी का सिलसिला है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories