Palghar Viral Video: महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के चर्चित राजनीतिक परिवार के कुछ बड़े नेता और उनका संगठन महाराष्ट्र में हर मोड़ पर मराठी को अनिवार्य करने के मूड में हैं। इसका असर अब राज्य में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसे लेकर पूर्वांचल के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
लोग उन नेताओं के मराठी को लेकर ताजा बयानों को तुगलकी फरमान के तौर पर देख रहे हैं। इसमें Maharashtra में रहते हुए हर जगह मराठी बोलने की अनिवार्यता जैसे फरमान उन लोगों को असहज कर रहे हैं जो मराठी नहीं जानते। सच यह है कि हिंदी पट्टी के ज्यादातर लोग मराठी नहीं जानते हैं। किसी भी भाषा को सीखने और समझने की स्वत्रंता लोगों की आजादी है। इसके बाद भी इसे किसी पर थोपना असंवैधानिक है।
पालघर में Marathi के अपमान पर ड्राइवर की पिटाई
आपको बता दें कि आज अब से कुछ देर पहले हिंदी न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ 24’ के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “महाराष्ट्र के पालघर में मराठी विरोधी टिप्पणी करने पर एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी गई। शिवसेना और मनसे कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर से माफ़ी मांगने की मांग की। पुलिस को वीडियो की जानकारी है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।”
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा और महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने पर ड्राइवर की सरेआम पिटाई की और उससे माफ़ी मँगवाई। Palghar Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे लोगों में गुस्सा साफ़ दिख रहा है। महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की एक लंबी सूची है जो मराठी नहीं जानते, जिससे लोगों के मन में डर का माहौल बन रहा है। यह सच है कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
Palghar Viral Video: क्या है पूरा मामला?
वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद शिवसेना (यूबीटी) विरार शहर प्रमुख उदय जाधव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि “अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करता है, तो उसे शिवसेना के तरीके से जवाब मिलेगा। हम चुप नहीं बैठेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि, ड्राइवर ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के खिलाफ बोलने का ‘साहस’ दिखाया था, इसलिए उसे ‘सबक सिखाया गया’ और लोगों से माफी मांगने को कहा गया। दूसरी ओर, Palghar Viral Video को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें इस वायरल वीडियो की जानकारी है। लेकिन अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं मिली है। जिसके चलते किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।