Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPatna News: पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान! वंदे भारत एक्सप्रेस...

Patna News: पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान! वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की बन रही योजना; जानें कैसे बचेगा समय

Date:

Related stories

Patna News: बिहार की राजधानी पटना राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए जुड़ाव का एक अहम केन्द्र है। राज्य के ज्यादातर इलाको के लोग पटना रेलवे स्टेशन से ही देश के विभिन्न हिस्सों में आने-जाने का काम करते हैं। हालाकि सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने के कारण लोगों का अतिरिक्त समय लग जाता है और उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।

भारतीय रेलवे इसको लेकर सजग है और पटना से राजधानी दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बन रही है। भारतीय रेलवे की ओर से अगर ये सौगात लोगों को मिलती है तो महज 9 घंटे में ही पटना से दिल्ली का सफर पूरा किया जा सकेगा और लोगों के अतिरिक्त समय की भरपूर बचत भी हो सकेगी। दावा किया जा रहा है कि रेलवे की तरफ से जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी किया जा सकता है।

आसान हो सकेगा सफर

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के साथ ही लोगों का सफर बेहद आसान हो सकेगा। बता दें कि राजधानी, संपूर्ण क्रांति और तेजस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें करीब 13 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचती हैं, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली का सफर महज 9 घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। भारतीय रेलवे के इस कदम से लोगों का सफर आसान होने के साथ उनके कीमती समय की बचत भी हो सकेगी।

क्या हो सकता है संभावित रूट?

पटना से राजधानी दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन हेतु बन रही योजना के अनुसार ये ट्रेन पटना से निकलकर आरा, बक्सर व दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन जैसे स्टेशन से होते हुए दिल्ली पहुंच सकती है।

पटना से राजधानी दिल्ली के लिए चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी के 1 कोच और वातानुकूलित चेयरकार के 7 कोच देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस खास ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 52 और वातानुकूलित चेयरकार में 478 सीटें होने की संभावना है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों का सफर आसान हो सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories