Home देश & राज्य Patna News: समय से पूर्व चुनाव को लेकर CM नीतीश बोले- ...

Patna News: समय से पूर्व चुनाव को लेकर CM नीतीश बोले- ‘जितना जल्द होगा, हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा’

Patna News: समय से पूर्व चुनाव कराने को लेकर सीएम नीतीश ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं और जितनी जल्दी चुनाव होगा, हमारे लिए उतना ही फायदा होगा।

0
Patna News
Patna News

Patna News: इन दिनों बिहार की सियासत का पारा हाई चल रहा है। यहां आए दिनों अलग-अलग दल के नेताओं की बयानबाजी सुनने को मिल रही है। इस क्रम में सूबे के सीएम नीतीश कुमार भी पिछे नहीं रहे और अपेन एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि भाजपा पूरे देश में जल्दी चुनाव कराना चाहती है और हम लोग भी अब इसके लिए तैयार हैं। अगर वो कराना चाहते हैं तो कराए ना। जितना जल्दी चुनाव होगा, हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा।

वहीं संसद के विशेष सत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी भरा कदम होगा। विशेष सत्र में क्या होगा ये लोगों को जल्द पता चल जाएगा।

समय से पूर्व चुनाव को लेकर नीतीश ने कही बड़ी बात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समय से पूर्व चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द से जल्द देश में चुनाव कराना चाहती है। हम भी इसके लिए तैयार हैं। हम तो चाहते ही हैं कि ये जल्दी चुनाव करा दें। ये जितनी जल्दी चुनाव कराएंगे हमारे लिए उतना ही फायदा होगा। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने चुनाव कराने को लेकर केन्द्र सरकार के अधिकारों की बात भी की और कहा कि भारत सरकार को अधिकार है और वो संसद का चुनाव समय से पहले भी करा सकती है।

विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है

नीतीश कुमार ने विपक्ष की एकजुटता को लेकर कहा कि हमारा विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और यही वजह है कि सत्ता पक्ष को घबराहट हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग जनता के सेवक हैं और लोगों के बीच जाकर अपनी बाते कहते हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान विपक्षी की एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट होकर काम कर रहा है और इसमें कहीं से भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है।

ससंद के विशेष सत्र पर सीएम नीतीश की टिप्पणी

आज से शुरु हुए संसद के विशेष सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी है। सीएम ने चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर चल रही कयासबाजी को लेकर रहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस विषय में जो कुछ होगा सब सामने आ ही जाएगा। वहीं नीतीश ने इस दौरान बिहार के विकास का भी जिक्र किया और कहा कि लोगों को बिहार के बारे में कुछ पता ही नहीं होता और वे कुछ भी बोलते रहते हैं। सीएम ने कहा कि हमने मेहनत कर के बिहार के कनेक्टिविटी को बेहतर किया, यहां हर घरों को पानी पहुंंचवाया और साथ ही बिजली की उपलब्धता भी कराई है। हमने बिहार में इसके अलावा भी विकास के अनेको काम किए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version