Home ख़ास खबरें Patna News: ‘सर लोगों का आदत कुछ ठीक नहीं..’ छात्रा मौत मामले...

Patna News: ‘सर लोगों का आदत कुछ ठीक नहीं..’ छात्रा मौत मामले में लड़की के भाई ने किया बड़ा खुलासा, केस में आया नया मोड़; जानें पूरी डिटेल

Patna News: बीते दिन पटना के गर्दनी बाग स्थित एक सरकारी गर्ल्स मिडिल स्कूल में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे बिहार को झकझोर करके रख दिया।

Patna News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Patna News: बीते दिन पटना के गर्दनी बाग स्थित एक सरकारी गर्ल्स मिडिल स्कूल में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे बिहार को झकझोर करके रख दिया। जानकारी के मुताबिक 5वीं क्लास की छात्रा स्कूल के शौचालय में गंभीर रूप से जली हुई मिली थी। आनन फानन में उसे पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई थी। परिवार और आसपास के लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ किया। वहीं अब छात्रा मौत मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल मृतका के भाई ने मीडिया के सामने एक नया खुलासा किया है, जिसने इस केस में एक नया मोड़ ला दिया है।

छात्रा मौत मामले में लड़की के भाई ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया से बात करते हुए छात्रा मौत मामले में लड़की के भाई ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि “उसने घर पर बताया था कि सर, मैम का नेचर खराब है, सिर्फ इतना घर पर बताया था। बोली की सर लोगों का आदत कुछ ठीक नहीं है, उसने हमसे स्कूल से नाम कटवाने के लिए कहा था”। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में आ चुकी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ने स्कूल के सामने की सड़क को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है ताकि और हंगामा न हो, वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि आखिर छात्रा कैसे जली और वह शौचालय तक कैसे पहुंची। इस वीडियो को Darsh News नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।

छात्रा की मौत के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अमला टोला इलाके में कक्षा 5 की छात्रा ज़ोया परवीन संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के बाथरूम में जली हुई अवस्था में पाई गई। बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी ताकि घटना के कारणों का पता चल सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version