Home एजुकेशन & करिअर ‘बस इसलिए बिहार बदनाम..,’ PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल,...

‘बस इसलिए बिहार बदनाम..,’ PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल, तो आरोपी छात्र पर भड़के यूजर्स! NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Patna PMCH Hostel के एक कमरे से लाखों रुपए का जला नोट और कुछ एडमिट कार्ड मिलने के बाद NEET परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी मेडिकल स्टूडेंट अजय को निशाना साधते हुए कई तरह की बातें कह रहे हैं।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक)

Patna PMCH Hostel: राजधानी पटना में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना पीएमसीएच हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए के जले नोट और कई अधजले एडमिट कार्ड मिले हैं। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह पर NEET और एमबीबीएस परीक्षा में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर Patna PMCH Hostel प्रकरण को लेकर यूजर्स हैरान हैं। प्रिया मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने प्रकरण को लेकर लिखा है कि “बस इसलिए बिहार बदनाम है।”

Patna PMCH Hostel में ‘जला नोट’ मिलने पर छिड़ा संग्राम!

पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए का जला नोट बरामद हुआ है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Patna PMCH Hostel के जिस कमरे से नोट बरामद हुआ है, उस पर अजय सिंह नामक मेडिकल स्टूडेंट का कब्जा था। आरोपी छात्र 2022 में ही पीजी पास कर चुका है। हालांकि, उसने पटना पीएमसीएच हॉस्टल में कमरे पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। इसको लेकर कई दफा शिकायत भी हुई, लेकिन छात्र ने कमरा नहीं खाली किया। मीडिया रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि आरोपी छात्र के कमरे से जले नोट के अलावा NEET और पीजी परीक्षा से जुड़े कई एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं। वहीं कमरे में कुछ ओएमआर सीट और शराब की बोतल मिलने का जिक्र भी है। पुलिस को पटना पीएमसीएच हॉस्टल से जुड़े इस प्रकरण की जानकारी दे दी गई है।

NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Patna PMCH Hostel के एक कमरे में जले नोट और नीट व पीजी परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड मिलने के बाद परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मेडिकल छात्र अजय पर आरोप है कि वो कैंडिडेट्स से मोटी रकम वसूल कर एमबीबीएस और नीट की परीक्षा में स्कॉलर बैठाता था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स NEET परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि आरोपी मेडिकल छात्र ने बीते महीनों विवादों में रही नीट परीक्षा में अनियमितता को न अंजाम दिया हो।

पटना पीएमसीएच हॉस्टल में ‘जला नोट’ देख भड़के यूजर्स!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Patna PMCH Hostel में मिले ‘जले नोट’ वाले प्रकरण को सुन यूजर्स भड़कते नजर आ रहे हैं। प्रिया मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर लिखती हैं कि “बस इसलिए बिहर बदनाम है।” अर्जुन यादव चुटिले अंदाज में लिखते हैं “सेटिंग गेटिंग।” राहुल रंजन लिखते हैं कि “आज कल परीक्षा और नौकरी के नाम पर बस यही हो रहा है।”

Exit mobile version