Pawan Kalyan: खुद को सनातन का सजग प्रहरी बताने वाले आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण आज मुगलों का जिक्र कर जमकर बरसे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए पवन कल्याण ने अकबर और बाबर जैसे मुगल शासकों को आक्रांता बताया है और उनका महिमामंडन न करने की नसीहत दी है। इशारों-इशारों में नई पीढ़ी को सलाह देते हुए Pawan Kalyan ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में पढ़ने की बात कही है। डिप्टी सीएम ने इस मुहिम का समर्थन किया है कि वीर शिवाजी महाराज के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे इतिहास से वाकिफ हो सकें। पवन कल्याण द्वारा कही गई ये बातें अब सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में सुर्खियों का विषय बन रही हैं।
शिवाजी महाराज का जिक्र कर मुगल शासकों पर बरसे Pawan Kalyan!
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पवन कल्याण ने अपने हिस्से का पक्ष रखा है। विजयवाड़ा से देश के लोगों को अहम संदेश देते हुए डिप्टी सीएम ने उस मुहिम का समर्थन किया है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में स्कूलों में पढ़ाए जाने की बात कही जा रही है।
उपमुख्यमंत्री Pawan Kalyan का कहना है कि “लोग अकबर के बारे में इतनी प्रशंसा करते हैं। बाबर जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडन करते हैं। लेकिन हमें विजयनगर के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया? मुख्य बात यह थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज तमिलनाडु के मंदिरों के बचाव में कैसे आए। यह कैसे नहीं बताया गया? मैं स्वीकार करता हूँ कि बाकी राजवंशों को कभी वह मान्यता नहीं दी गई जिसके वे हकदार हैं। मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में जानने का अधिकार है।”
इशारों-इशारों में ही Pawan Kalyan ने नई पीढ़ी लगभग नसीहत देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज समेत अन्य तमाम हिंदू शासकों को पढ़ने और उनके बारे में जानने की बात कही है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी पवन कल्याण ने खोला मोर्चा!
विपक्ष जिस लिहाज से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जुड़े ऐलान को मुद्दा बना रहा है। Pawan Kalyan ने उसके खिलाफ भी मोर्चा खोला है। डिप्टी सीएम ने इसे निहायत ही निजी फैसला बताते हुए कहा है कि “धनखड़ जी बहुत ईमानदार, बुद्धिमान और योग्य व्यक्ति हैं। उनकी कानूनी समझ शानदार है और वे उच्च राजनीतिक कौशल और राजनीतिक बुद्धि वाले व्यक्ति हैं। हमें इसे सही नजरिए से देखना होगा। इसे किसी अन्य नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है, जैसे कांग्रेस देख रही है।”