PM Modi: नेपाल में भयावह हिंसक प्रदर्शन और लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार शुक्रवार को नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन हो गया। सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं। जानकारी के मुताबिक, सुशीला कार्की साल 2016-17 तक नेपाल की एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए सुशीला कार्की को नेपाल अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। साथ ही नेपाल की जनता को भी खास संदेश दिया है।
PM Modi ने सुशीला कार्की को दी हार्दिक बधाई, कही बड़ी बात
एक्स पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माननीय श्रीमती सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्णत प्रतिबद्ध है।’
मालूम हो कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया। जानकारी के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल के मध्य नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर लंबी चर्चा हुई। लंबी चर्चा के बाद 73 वर्षीय सुशीला कार्की के नाम पर मुहर लगी।
सुशीला कार्की ने अपने पुराने इंटरव्यू में पीएम मोदी को किया था नमस्कार
बता दें कि नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री का पदभार संभालने वाली Sushila Karki को जेन-जी प्रदर्शनकारियों का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में सवाल है कि क्या नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की हिमालयी देश में एक बार फिर से शांति ला पाएंगी?
नेपाल केपी शर्मा ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद राजधानी काठमांडू में उग्र हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की कई सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही पूर्व नेताओं के निजी आवासों को भी क्षति पहुंचाई। ऐसे में नेपाल की जनता भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती थी। ऐसे में नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनकर सुशीला कार्की जेन-जी के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकती हैं। उधर, सुशीला कार्की ने अपने पुराने इंटरव्यू में PM Modi को नमस्कार किया था।