Home ख़ास खबरें PM Modi: क्या जीएसटी में सुधार और मेड इन इंडिया को नई...

PM Modi: क्या जीएसटी में सुधार और मेड इन इंडिया को नई रफ्तार देकर प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड की टॉप इकोनॉमिक महाशक्तियों को दिया झटका? ट्वीट कर लोगों से की खास अपील

PM Modi: जीएसटी में सुधार और मेड इन इंडिया को नई रफ्तार देकर पीएम मोदी दुनिया के ताकतवर देशों को बड़ा झटका दे सकते हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए एक खास ट्वीट किया।

PM Modi
Photo Credit: Google, PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को जीएसटी सुधारों पर देश की जनता के साथ खुलकर बातचीत की। लगभग 20 मिनट के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जीएसटी सुधारों को बचत का उत्सव बताया। साथ ही जीएसटी सुधार से होने वाले ढेर सारे फायदों को गिनाया। पीएम मोदी ने जीएसटी में सुधार के साथ ही मेड इन इंडिया और स्वेदेशी अपनाने पर जोर दिया।

PM Modi ने कहा नवरात्र में लोगों को मिलेगा डबल लाभ

वहीं, सोमवार से जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया गया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि 22 सितंबर 2025 से सभी जरूरी वस्तुओं पर सिर्फ 5 फीसदी का जीएसटी रह जाएगा। साथ ही बताया था कि नवरात्र के दौरान मिडिल क्लास के साथ-साथ कम आय वाले लोगों की भी बंपर बचत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि सोमवार से आयकर में बचत और जीएसटी में बचत से लोगों को डबल लाभ होगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लोगों से खास अपील की। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।’

पीएम मोदी के जीएसटी सुधार का प्रभाव सभी क्षेत्रों पर आएगा नजर

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी 2.0 को मंजूरी दी गई। इससे एक आसान टैक्स संरचना का मार्ग प्रशस्त हुआ।अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं के लिए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब, तथा विलासिता और नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत का शुल्क लागू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी सुधारों का प्रभाव लगभग सभी क्षेत्रों में दिखने को मिल सकता है। इसमें सुपरमार्केट, दवा की दुकानों, कार डीलरशिप और स्वास्थ्य सेवा, बीमा और शिक्षा जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस कदम से अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी ने जीएसटी में हुए सुधारों को नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करार दिया। ऐसे में इससे देश की इकोनॉमी को बूस्ट मिल सकता है।

Exit mobile version