Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यAnant Ambani Radhika Merchant की पारंपरिक गुजराती शादी के मुरीद हुए PM...

Anant Ambani Radhika Merchant की पारंपरिक गुजराती शादी के मुरीद हुए PM Modi! शिरकत कर दिया खास तोहफा

Date:

Related stories

PM Modi: आज क्या पिछले दो महीने से भारत में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के चर्चे जोरोशोरों पर थे थे और आखिरकार 12 जुलाई में ये ग्रैंड शादी संपन्न हो गई। इस शादी में देश ही नहीं बाकी विदेशों से भी वीवीआईपी मेहमानों शिरकत की और दुनियाभर नामी सेलिब्रिटीज ने इस शादी में अपने परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। इस ग्रैंड शादी में हर बड़ा मेहमान आया पर सबको इंतजार था एक ऐसे इंसान का जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबके चर्चित इंसानों में से एक है।

मुकेश अंबानी का निमंत्रण स्वीकार कर पहुंचे पीएम मोदी

जी हां, हम बात कर रहे है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की और उन्होंने मुकेश अंबानी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए खास समारोह में शिरकत की। बता दें, नरेंद्र मोदी मुकेश अंबानी परिवार द्वारा आयोजित आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे और नवविवाहित अनंत अंबानी और राधिका को सुखी एवं सफल जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देते दिखे प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे तो मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते नजर आए । पीएम नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ समारोह में शिरकत कर उसकी शान बढ़ाई बल्कि अनंत और राधिका को एक खास तोहफा भी दिया। अनंत और राधिका ने भारतीय रीति रिवाजों के अनुसार नरेंद्र मोदी जी का सम्मान किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये पल शायद ही अंबानी परिवार कभी भुला पाए

इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ साथ उनके करीबी रिश्तेदारों को भावुक होते देखा गया , बेशक ये पल शायद ही अंबानी परिवार कभी भुला पाए । नरेंद्र मोदी ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुई उनकी लंबी उम्र की कामना की और उनकी उपस्थिति से समारोह की रौनक और बढ़ गई। पीएम नरेंद्र मोदी खुद गुजराती परिवार से है और गुजराती रीती रिवाजों को जिस संकल्प से इस शादी में निभाया गया उसी वो काफी प्रभावित लगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories