PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री ने आज लोकसभा में विपक्ष पर करीने से हमला बोलते हुए उन्हें धराशायी कर दिया है। पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि ”पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल बीत गए, हमने करोड़ों रुपये बचाए, जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया। हमने कई कदम उठाए हैं।” PM Modi ने इसके अलावा AI, डिप फेक, गरीबों को दिए गए घर समेत अन्य कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है। ऐसे में आइए हम आपको पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
लोकसभा में PM Modi ने विपक्ष को किया धराशायी
पीएम मोदी ने कहा कि “कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बोलना फैशन है। पिछले 30 साल से ओबीसी सांसद मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जिन्हें जातिवाद में फायदा दिखता है, तब उन्होंने ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, एससी, एसटी और ओबीसी को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिले, हमने इस दिशा में दृढ़ता से काम किया। इस सदन के माध्यम से नागरिकों से एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं, क्या यहां एक ही एससी परिवार से 3 सांसद मौजूद हैं? क्या कभी एक ही परिवार से 3 सांसद एक साथ एसटी समुदाय से आए थे? उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।”
सदन में PM Modi ने ये भी कहा कि “जब एनडीए सरकार सत्ता में रही है, हमने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम किया है। दुर्भाग्य से, देश को तोड़ने के लिए विभाजनकारी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारा ध्यान हमेशा हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति पर रहा है, जैसा महात्मा गांधी ने कल्पना की थी। इसलिए जब हम मंत्रालय बनाते हैं, तब भी हम उन लोगों को प्राथमिकता देते हैं जिन्हें पीछे छोड़ दिया गया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग खुलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं। भारतीय राज्य को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं। जो लोग यह भाषा बोलते हैं वे न तो संविधान को समझते हैं और न ही देश की एकता को समझते हैं। सात दशकों तक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया, यह न केवल संविधान के साथ, बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था। हम संविधान की भावना से जीते हैं।”
भारतीय युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर बन रही नीतियां
PM Modi ने लोकसभा में अपनी सरकार का विजन पेश करते हुए कहा है कि “युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर हम लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ पार्टियां हैं जो युवाओं को धोखा दे रही हैं। चुनाव के समय भत्ते का वादा करती हैं लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करतीं। हरियाणा में हमने देखा कि हम कैसे काम करते हैं। हमने नौकरियों का वादा किया और जैसे ही सरकार बनी, हमने उसे पूरा किया। महाराष्ट्र में हमें ऐतिहासिक नतीजे मिले और हमने लोगों के आशीर्वाद से ऐसा किया है।”
पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए कहा है कि ”राजनीतिक लाभ या हानि की परवाह किए बिना, हमने कल्याणकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने के लिए 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया। सरकार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप बेचकर 2300 करोड़ रुपये मिले। देश के निर्माण के लिए इस धन का उपयोग किया गया है। जब जमीन पर लोग मिलकर काम करते हैं, तो परिवर्तन निश्चित है। हमने झूठे नारे नहीं दिए, हमने वास्तविक विकास किया है। देश के युवा भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। हमारे देश के सर्वोत्तम युवाओं को सामने लाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र हमारी दूरदर्शी नीतियों के परिणाम देखेंगे।”
लोकसभा में गूंजा ‘आयकर टैक्स छूट’ का विशष
पीएम नरेंद्र मोदी ने आयकर टैक्स छूट का जिक्र करते हुए कहा कि ”पिछले 10 साल में हमने इनकम टैक्स घटाकर मध्यम वर्ग की बचत बढ़ाई है। 2013-2014 में केवल 2 लाख रुपये की आय पर कर छूट थी। आज 12 लाख रुपये की आय पर आयकर छूट है। हमने घावों पर मरहम लगाया और आज हमने आवेदन किया है। अगर 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दें तो 1 अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगी वर्ग को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।”