Home ख़ास खबरें PM Modi: ‘जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे…’...

PM Modi: ‘जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे…’ क्या पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों की तरफ था इशारा? जानें पूरी डिटेल

PM Modi ने राजस्थान में आज एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।

0
PM Modi
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi: पीएम मोदी ने राजस्थान में आज एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। मालूम हो कि Operation Sindoor के सफल होने के बाद पूरी दुनिया भारतीय सेना का लोहा मान रही है। वहीं राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने साफ कर दिया कि वह आतंक के खिलाफ रूकने वाले नहीं है। वहीं पीएम मोदी की एक लाइन तेजी से वायरल हो रही है, जहां पर कहते हुए नजर आ रहे है कि “जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए है”, जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों की तरफ इशारा किया था। चलिए आपको बताते है भाषण की प्रमुख बातें।

पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी – PM Modi

जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि “पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती। पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान ने बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए। पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस सीमा के उस पार है। कोई नहीं जानता कि यह फिर कब काम करेगा। यह आईसीयू में है।

भारतीय सेना के हमले ने इसे तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत। सिर्फ पीओके पर बातचीत होगी। पाकिस्तान को भारत का पानी नहीं मिलेगा। उन्हें भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती।”

जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए है – पीएम मोदी

जनसभाओं को संबोधित करते हुए PM Modi ने आगे कहा कि “जो सिन्दूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है, जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज घरों में पड़े हैं। जो अपने हथियारों पे घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन लहू गरम होता है। मोदी की नाक में, लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है।

पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई में कभी नहीं जीत सकता। इसलिए वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता है। आजादी के बाद दशकों तक यह चलता रहा। पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाया, निर्दोष लोगों को मारा और आतंक का माहौल बनाया”।

Exit mobile version