War 2: रिलीज से पहले ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म पर क्या मुसीबत की तलवार लटक गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर वॉर 2 को लेकर एक अलग ही विवाद शुरू हो गया है । अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या मेकर्स इस फिल्म की रिलीज तारीख बदल देते हैं या फिर इसमें कोई और ट्विस्ट सामने आता है। War 2 रिलीज डेट और पाकिस्तान का आखिर क्या है कनेक्शन जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। वहीं खुद को क्रिटिक एनालिस्ट और ट्रेंड एनालिस्ट बताने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान में आदित्य चोपड़ा पर निशाना साधने में कोई कमी नहीं रहने दी है।
आखिर क्यों निशाने पर आई Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2025 को वॉर 2 रिलीज होने वाली है लेकिन पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ रही तनातनी के बीच इस तारीख को देखकर कुछ लोग बौखला उठे हैं। इस लिस्ट में KRK का नाम भी शुमार है। यूजर्स का एक वर्ग ऐसा है जो इस मामले में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की War 2 को ट्रोल करने लगे हैं और इस तारीख को चुनने के लिए मेकर्स की फजीहत कर रहे हैं। केआरके ने भी एक पोस्ट में इस पर चुटकी लेने में कोई कमी नहीं रहने दी है।
KRK ने वॉर 2 मेकर्स को लेकर कहीं ये बात
केआरके ने War 2 को लेकर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, “YRF का कहना है कि हम अपनी फिल्म वॉर 2 इस स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को रिलीज कर रहे हैं लेकिन 14 अगस्त भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। यह एक और सबूत है कि YRF के मालिक आदित्य चोपड़ा पाकिस्तान से प्यार करते हैं।” यूजर्स इसपर खूब मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या ऑब्जरवेशन है तो वहीं कुछ लोग इसे लेकर थू थू करते हुए नजर आ रहे हैं।
War 2 मेकर्स की तरफ से इस पर क्या कहा जाता है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। वहीं Jr NTR Hrithik Roshan के साथ कियारा आडवाणी फुल ऑन धमाल मचा रही है।