PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने इस दौरे की शुरुआत उन्होंने पिथौरागढ़ जिले से की। जहां, आज सुबह उन्होंने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पार्वती कुंड के पास बैठकर ध्यान भी लगाया। आदि कैलाश पर्वत उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर स्थित है।
यहां का दौरा करने वाले PM मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। इस जगह से चीन सीमा लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इसके बाद PM मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सेना और आईटीबीपी के जवानों से बात की और एक जनसभा को संबोधित किया।
गुंजी गांव को विकसित करने की है योजना
उत्तराखंड का गुंजी गांव समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा गांव है। धारचूला से इसकी दूरी 70 किमी की है। अगले दो वर्षों में इसे बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित करने की योजना है।
कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा। प्रस्तावित योजना के तहत यहां बड़े यात्री निवास, होटल बनेंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क भी मिलेगा। गांव में होम स्टे बढ़ाए जाएंगे।
दौरे से पहले क्या बोले PM मोदी?
अपने उत्तराखंड दौरे की जानकारी देते हुए PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






