Thursday, March 27, 2025
Homeख़ास खबरेंPM Surya Ghar Yojana बदल रहा देश की तस्वीर! वर्षों बाद LoC...

PM Surya Ghar Yojana बदल रहा देश की तस्वीर! वर्षों बाद LoC के पास स्थित जिले में मिली बिजली; खुशी से झूम उठे लाभार्थी

Date:

Related stories

PM Surya Ghar Yojana के तहत हुए लाखों रूफटॉप इंस्टॉलेशन! वर्ष 2047 तक के लिए मोदी सरकार ने निर्धारित किया लक्ष्य

PM Surya Ghar Yojana: भारत की सौर रूफटॉप योजना, पीएम-सूर्य घर ने 8.5 लाख से अधिक रूफटॉप इंस्टॉलेशन का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि देश को 10 मिलियन हाउसहोल्ड को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लक्ष्य के करीब लाती है।

National Girl Child Day 2025: बालिकाओं को सशक्त करने में कितनी सफल हुई सरकार? MP-UP से Haryana, Rajasthan तक क्या बदली तस्वीर?

National Girl Child Day 2025: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज बालिका सशक्तिकरण को लेकर खूब चर्चा छिड़ी है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2025, राष्ट्रीय बालिका दिवस आदि जैसे टर्म ट्रेंड का विषय बने हैं।

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: पंजाब के 35 लाख लोगों को उपहार देने की तैयारी! जानें मान सरकार की नीतियों से कैसे होगा लाभ?

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुजुर्गों के हित को देखते हुए खास कदम उठाती है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए आम आदमी क्लिनिक और अन्य सुविधाओं को विस्तार देने पर जोर दिया जाता है।

वर्ष 2025 में इन तारीखों पर शादी करने से मिलेगा Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ, MP सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल; देखें

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी की मोहन यादव सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का लाभ उठाया जा सकेगा।

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने पूंछ के लोगों की जिंदगी बदल दी है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित पूंछ जिले में लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या थी। लेकिन इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल कर अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

पूंछ में PM Surya Ghar Yojana के पहले लाभार्थी

पीएम सूर्य घर योजना का शुभारंभ पूंछ (जिला) में किया गया, जहां पावर हाउस मोहल्ला, वार्ड नंबर 8 के निवासी सतपाल शर्मा इस योजना के पहले लाभार्थी बने। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है। इस सिस्टम की कुल लागत ₹1.68 लाख है, जिसमें से सरकार ने ₹94,000 की सब्सिडी दी है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए सतपाल शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री की PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल लगाने वाला पहला व्यक्ति हूं। पहले हमें बिजली कटौती से काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है। मैं पूंछ के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं।”

बिजली कटौती से मिली राहत

पूंछ के लोगों ने बिजली कटौती के कारण कई परेशानियां झेली हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक सब प्रभावित होता था। सतपाल शर्मा के रिश्तेदार निश्चल शर्मा ने इस योजना पर अपनी राय साझा करते हुए कहा, “पूंछ में बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। पावर कट की वजह से बच्चों की पढ़ाई रुक जाती थी, मोटर और इनवर्टर काम नहीं करते थे। अब 1 किलोवाट, 2 किलोवाट और 3 किलोवाट के सोलर पैनल यहां लगाए जा रहे हैं, जिन पर 25 साल की वारंटी मिलती है। हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस योजना के जरिए हमारी जिंदगी बदली।”

नई ऊर्जा क्रांति बनी पीएम सूर्य घर योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत की थी। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू सोलर रूफटॉप पहल है, जिसका लक्ष्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों में सोलर पावर की सुविधा देना है।

पूंछ के निवासी इस योजना को बड़े उत्साह से अपना रहे हैं। एक अन्य निवासी ने कहा, “हम बॉर्डर के पास रहते हैं और पीएम मोदी के इस प्रयास के लिए उनके आभारी हैं। इस योजना ने हमारे बिजली के संकट को खत्म कर दिया और हमारी जिंदगी को बदल दिया।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories