PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने पूंछ के लोगों की जिंदगी बदल दी है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित पूंछ जिले में लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या थी। लेकिन इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल कर अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
पूंछ में PM Surya Ghar Yojana के पहले लाभार्थी
पीएम सूर्य घर योजना का शुभारंभ पूंछ (जिला) में किया गया, जहां पावर हाउस मोहल्ला, वार्ड नंबर 8 के निवासी सतपाल शर्मा इस योजना के पहले लाभार्थी बने। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है। इस सिस्टम की कुल लागत ₹1.68 लाख है, जिसमें से सरकार ने ₹94,000 की सब्सिडी दी है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए सतपाल शर्मा ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री की PM Surya Ghar Yojana के तहत सोलर पैनल लगाने वाला पहला व्यक्ति हूं। पहले हमें बिजली कटौती से काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है। मैं पूंछ के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं।”
बिजली कटौती से मिली राहत
पूंछ के लोगों ने बिजली कटौती के कारण कई परेशानियां झेली हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक सब प्रभावित होता था। सतपाल शर्मा के रिश्तेदार निश्चल शर्मा ने इस योजना पर अपनी राय साझा करते हुए कहा, “पूंछ में बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। पावर कट की वजह से बच्चों की पढ़ाई रुक जाती थी, मोटर और इनवर्टर काम नहीं करते थे। अब 1 किलोवाट, 2 किलोवाट और 3 किलोवाट के सोलर पैनल यहां लगाए जा रहे हैं, जिन पर 25 साल की वारंटी मिलती है। हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस योजना के जरिए हमारी जिंदगी बदली।”
नई ऊर्जा क्रांति बनी पीएम सूर्य घर योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत की थी। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू सोलर रूफटॉप पहल है, जिसका लक्ष्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों में सोलर पावर की सुविधा देना है।
पूंछ के निवासी इस योजना को बड़े उत्साह से अपना रहे हैं। एक अन्य निवासी ने कहा, “हम बॉर्डर के पास रहते हैं और पीएम मोदी के इस प्रयास के लिए उनके आभारी हैं। इस योजना ने हमारे बिजली के संकट को खत्म कर दिया और हमारी जिंदगी को बदल दिया।”