Poonam Gupta: क्या आपने राष्ट्रपति आवास यानी Rashtrapati Bhavan में कभी शादी होते देखा या सुना है। अगर नहीं तो आपको इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है। मगर यह सच है कि राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार शादी का समारोह होने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह करने जा रही हैं।
Poonam Gupta को इस वजह से मिली Rashtrapati Bhavan में शादी की अनुमति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि देश की महामहिम द्रौपदी मुर्मू सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता से खासी प्रभावित हैं। राष्ट्रपति को पूनम गुप्ता की काम के प्रति पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य काफी आकर्षित करता है। साथ ही सीआरपीएफ अधिकारी का अच्छा आचरण और मीठी वाणी राष्ट्रपति को इतिहास में पहली बार इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर देती है।
Rashtrapati Bhavan में परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में सीआरपीएफ अधिकारी असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह ऐतिहािसिक शादी कार्यक्रम 12 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।
पूनम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस परेड में किया था महिला टुकड़ी का नेतृत्व
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट Poonam Gupta वर्तमान समय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ओफिसर के पद पर काबिज हैं। वहीं, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट ने साल 2023 में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Rashtrapati Bhavan में पहली बार किसी की शादी हो रही है। सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। पूनम गुप्ता ने साल 2018 में यूपीएससी की सीएपीएफ की परीक्षा पास की थी। पूनम गुप्ता की 81वीं रैंक आई थी, जिसके बाद वह सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आईं। आने वाले समय में राष्ट्रपति भवन में हो रही इस शादी की और चर्चा हो सकती है।