सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंशिक्षा से नौकरी और पलायन से भ्रष्टाचार तक! Prashant Kishor बदल देंगे...

शिक्षा से नौकरी और पलायन से भ्रष्टाचार तक! Prashant Kishor बदल देंगे बिहार के लोगों का नसीब! Tejashwi Yadav पर किया सीधा प्रहार

Date:

Related stories

Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। गौरतलब है कि सभी राजनीति पार्टियां चुनावी मैदान में कूद पड़ी है, और अपनी-अपनी जगह तलाश रही है। वहीं जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor बीते कुछ महीने से जमीनी स्तर पर काबिज है और लगातार जनसभाएं कर रहे है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पलायन, शिक्षा और नौकरी का मुद्दा जोर शोर से उठा रहे है। साथ ही वह आरजेडी और बीजेपी पर लगातार कटाक्ष कर रहे है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या Prashant Kishor बिहार के लोगों को नसीब बदल देंगे।

शिक्षा से नौकरी तक, क्या Prashant Kishor बिहार का बदल देंगे हुलिया

बीते कई महीनों से जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor बिहार के अलग-अलग जिलों में घमूकर जनसभाएं कर कर रहे है, और बिहार के लोगों को साधने की कोशिश कर रहे है। सबसे खास बात है कि वह बिहार के लोगों के मूलभूत जरूरत यानि शिक्षा और नौकरी का मुद्दा उठा रहे है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह 50 लाख लोगों को 10-12 हजार रूपए का रोजगार देंगे। ताकि बिहार के युवाओं, लोगों को दूसरे राज्य में जानें की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि 15 साल तक के गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही शिक्षा तंत्र को चुस्त दुरूस्त किया जाएगा।

पलायन और भ्रष्टाचार पर भी Prashant Kishor ने बता दिया अपना मेगा प्लान

बता दें कि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले Prashant Kishor ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वह लगातार बिहार के कई जिलों में जनसभाएं कर रहे है। इस चुनाव में जो एक मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है, वह है पलायन, गौरतलब है लाखों की संख्या में बिहार से लोग अन्य राज्यों में काम के लिए जाते है। वहीं अब प्रशांत किशोर इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठा रहे है, और जनसभाओं में लगातार कह रहे है कि उनकी सरकार आने के बाद पलायन को रोका जाएगा, और यही पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा, इसके अलावा वह भ्रष्टाचार का मुद्दा भी गंभीरता से उठा रहे है और लगातार आरजेडी पर हमला बोल रहे है।

Prashant Kishor ने Tejashwi Yadav पर किया सीधा प्रहार

इंडिया न्यूज से बात करते हुए Prashant Kishor ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि “एक तो खुद ही भ्रष्टाचार में डुबा हुआ आदमी, जिसपर 100 सीबीआई, और ईडी का केस चल रहा है, वह दूसरे को भ्रष्टाचारी कहेगा तो कोई विश्वास करेगा, इसलिए वह कुछ नहीं कहते है। जो कुर्सी पर बैठा है, वह लुटने पर लगा है”। बता दें कि जमीनी स्तर प्रशांत किशोर अपना दबदबा बढ़ाने में लोगों हुए है। उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ जमा हो रही है, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि यह भीड़ वोट में कितनी तब्दील होती है।

Latest stories