सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यPunjab News: पंजाब में अग्निवीर की शहादत को 'गार्ड ऑफ ऑनर' न...

Punjab News: पंजाब में अग्निवीर की शहादत को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ न मिलने पर कई दलों ने उठाए सवाल, मान सरकार पीड़ित परिवार को देगी एक करोड़ रुपये 

Date:

Related stories

Punjab News: अग्निवीर अमृतपाल सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान सेना के द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने पर पंजाब में सियासी पारा हाई है। इस संबंध में पंजाब के कई विपक्षी नेताओं ने कड़ा विरोध किया है। वहीं इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। इधर बताया जा रहा है सेना ने अपने एक बयान में कहा कि अग्निवीर के पद पर तैनात अमृतपाल सिंह ने खुद को गोली मारी है। ऐसे में उसकी मौत हो गई। ऐसे में वर्तमान नीति के मुताबिक उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिया जा सकता।          

अग्निवीर अमृतपाल सिंह पर बोले CM Mann

सेना द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “सेवा देश में जीवन बहुत कठिन है. उनसे बात करना बहुत आसान है. मानसा जिले के कोटली कलां निवासी शहीद अमृतपाल सिंह की शहादत को मैं हृदय से सलाम करता हूं. 19 साल की उम्र में देश के लिए दी गई यह शहादत हमेशा याद रखी जाएगी. इस कठिन समय में परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार को सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. जय जवान”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोबारा ट्वीट कर लिखा, “शहीद अमृतपाल सिंह की शहादत को लेकर सेना की नीति चाहे जो भी हो, लेकिन पंजाब सरकार की नीति हर शहीद के लिए वही रहेगी. शहीद अमृतपाल सिंह देश के शहीद हैं. केंद्र सरकार से भी कड़ी आपत्ति जताई जाएगी.” 

मुख्यमंत्री ने कहा  परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे। फ़िलहाल परिवार वालों को आर्थिक मदद के लिए 1 करोड़ की राशि पंजाब सरकार के द्वारा दी जाएगी। 

विपक्षी नेताओं का क्या है कहना 

बता दें कि 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। हालाँकि इस मामले में सेना ने कहा है, कि उन्होंने खुद को गोली मारी है। ऐसे में उन्हें गॉर्ड ऑफ़ ऑनर नहीं दिया जा सकता। 

इधर इस मुद्दे को लेकर पंजाब में सियासत गरमाई हुई है। इस वक्त पक्ष और विपक्ष आज एकजुट नजर आ रहे हैं। उनका यही कहना है, कि हर शहीद को जो सम्मान मिलता है, अमृतपाल सिंह को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कुछ वर्ष ही सही लेकिन देश की सेवा की है।  वहीं शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देश के सभी शहीद सैनिकों को सैन्य सम्मान देने के लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की. इसके अलावा अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी कड़ा विरोध  इस मामले पर किया है।  

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें