Anurag Dhanda: पंजाब में ब्लॉक समिति चुनाव से इतर एक बयान को लेकर भी संग्राम छिड़ा है जिसमें ‘सीएम की कुर्सी’ बिकाऊ होने का जिक्र है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों का तापमान लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच आप नेता अनुराग ढ़ांडा की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस से निष्कासित हो चुकीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजौर कौर सिद्धू के बयान का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने कांग्रेस को फिर निशाने पर लिया है। आप नेता ने सवालिया अंदाज में जोरदार तंज कसते हुए पूछा है कि सोचिये खरीदने के लिए करोड़ों रुपये किस पार्टी के पास हैं? अनुराग ढ़ांडा की इस प्रतिक्रिया को लेकर भी सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
‘सीएम की कुर्सी बिकाऊ’ वाले बयान पर Anurag Dhanda का जोरदार तंज
मुखरता से पंजाब में विपक्ष को घेरने का काम करने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी फिर एक बार जोरदार तंज के साथ कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
आप नेता ने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कांंग्रेस से निष्कासित हो चुकीं नवजोत कौर ने ‘सीएम की कुर्सी बिकाऊ’ से जुड़ा जिक्र किया था। अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “सोचिये खरीदने के लिए करोड़ों रुपये किस पार्टी के पास हैं?” आप नेता की ये प्रतिक्रिया कांग्रेस पर निशाना मानी जा रही है। उन्होंने पोस्ट में जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें एक शख्स पगड़ी पहने हुए हाथ में पैसों से भरी सूटकेस लिए नजर आ रहा है। इस तस्वीर को लेकर भी सियासी संग्राम का दौर छिड़ा है।
क्या है ‘500 करोड़’ से जुड़ा पूरा मामला?
दरअसल, कांग्रेस की नेत्री रहीं नवजोत कौर सिद्धू ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद एक बयान दिया। नवजोत कौर ने कहा कि “कांग्रेस में जो 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देता है, वह सीएम बन जाता है। हमारे पास सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपए नहीं हैं।” नवोजत कौर के इस बयान के बाद बीजेपी से सुनील जाखड़ ने भी इसकी पुष्टी की और अपना अनुभव साझा करते हुए कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद से सियासी संग्राम का दौर लगातार छिड़ता नजर आ रहा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
