Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: ‘पहले जनमत को लूटा जाता..,’ पंजाब में स्थानीय चुनाव होने...

Anurag Dhanda: ‘पहले जनमत को लूटा जाता..,’ पंजाब में स्थानीय चुनाव होने के बाद मान सरकार के मुरीद हुए आप नेता; तारीफ के बांधे पुल

आप नेता Anurag Dhanda ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के सकुशल संपन्न होने पर मान सरकार की तारीफ की है। अनुराग ढ़ांडा ने स्थानीय चुनाव में निष्पक्षता का जिक्र करते हुए इसे ही मान सरकार की असली जीत बताई है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: पंजाब में स्थानीय ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं जिसमें पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है। स्थानीय चुनाव में आप की इस जीत से गदगद आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने इसका श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को दिया है। अनुराग ढ़ांडा ने स्थानीय चुनाव में निष्पक्षता का जिक्र करते हुए मान सरकार की तारीफ में पुल बांधे हैं। पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा है कि पहले सिर्फ नाम का चुनाव होता था और जनमत को हमेशा लूटा जाता था। अनुराग ढ़ांडा ने कहा कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव निष्पक्ष करवाना ही मान सरकार की असली जीत है।

स्थानीय चुनाव संपन्न होने के बाद मान सरकार के मुरीद हुए Anurag Dhanda

समाचार पत्र दैनिक सवेरा में लिखे एक लेख में आप नेता ने पंजाब में स्थानीय चुनाव सकुशल संपन्न होने का श्रेय सीएम भगवंत मान को दिया है।

अनुराग ढ़ांडा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना ही मान सरकार की असली जीत है। आप नेता ने पूर्व की सरकारों पर निशाना भी साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने कहा कि 2008 और 2013 पंजाब स्थानीय चुनाव में बूथ कैप्चरिंग, जबरन वोटिंग और हिंसा की खबरें सामान्य थीं। आप नेता के मुताबिक 2018 में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिला था और 7 जिलों की 53 बूथों पर फिर मतदान कराने पड़े थे। वहीं 2025 ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव को नजीर के तौर पर पेश करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने शांतिपूर्ण माहौल का जिक्र किया है। इसे मान सरकार की उपलब्धि बताते हुए आप नेता ने पीठ थपथपाई है।

ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में आप की धमाकेदार जीत!

आम आदमी पार्टी ने ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसका पूरा श्रेय सीएम भगवंत मान का दिया जा रहा है। आंकड़ों की मानें तो आप उम्मीदवारों ने जिला परिषद की 60 फीसदी और पंचायत समिति की 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। ये आंकड़ा दर्शाता है कि कैसे पंजाब की जनता अभी सीएम मान की नीतियों के साथ है। इसी का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ की है।

Exit mobile version