Home टेक Motorola Edge 70 Pro 5G: कैमरा लवर्स की आएगी मौज, किफाएती दाम...

Motorola Edge 70 Pro 5G: कैमरा लवर्स की आएगी मौज, किफाएती दाम में मिलेगा 200MP का धांसू कैमरा; तहलका मचाएंगे ये एआई फीचर्स

Motorola Edge 70 Pro 5G: मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की संभावना है। इसमें 200MP का दमदार कैमरा समेत ट्रिपल सेंसर सेटअप मिल सकता है।

Motorola Edge 70 Pro 5G
Motorola Edge 70 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Motorola Edge 70 Pro 5G: मोटोरोला फोन कंपनी ने हाल ही में अपनी एज 70 सीरीज के तहत नया फोन इंडिया में लॉन्च किया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसी फोन सीरीज में एक नया सदस्य लाने की तैयारी कर रहा है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर बल दिया गया है कि नए साल में मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी मोबाइल को उतारने की संभावना है। इंटरनेट पर इसके आलीशान फीचर्स लीक हुए हैं।

जल्द एंट्री ले सकता है Motorola Edge 70 Pro 5G

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी मोबाइल को जनवरी 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की संभावना है। हालांकि, अभी तक इसकी सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी की संभावित कीमत

आगामी मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी मोबाइल को लेकर कई ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि इसका प्राइस मिडरेंज कैटेगरी में रखा जा सकता है। ऐसे में इसका संभावित दाम 25 से 30000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

आते ही तहलका मचा सकता है 200MP का प्राइमरी कैमरा

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी में काफी आकर्षक डिजाइन और दमदार मजबूती देखने को मिल सकती है। फोन के फ्रंट में बैजललेस पंच होल डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास की सुविधा देखने को मिल सकती है। मगर कैमरा लवर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। मोबाइल के आगे की तरफ 50MP का सेल्फी सेंसर शामिल कर सकती है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7 जेन 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

लोगों को खूब भाएंगी ये पावरफुल एआई खूबियां

उधर, कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि आगामी मोटोरोला एज 70 प्रो 5जी में मोटोएआई के जबरदस्त एआई फीचर्स जोड़ने की उम्मीद है। इसमें एआई फोटो एडिटर, एआई वीडियो एडिटर और एआई पावर बूस्टर समेत कई एआई खूबियां आने की संभावना है। इसमें 6.7 इंच की दमदार डिस्प्ले, 6500mAh की बैटरी और 90 वाट का वायर्ड चार्जर मिल सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी जानकारी आधिकारिक नहीं हुई है।

Exit mobile version