Home टेक Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G: क्रिसमस 2025 के...

Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G: क्रिसमस 2025 के मौके पर किस फोन को खरीदना रहेगा सही? बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे, जानें अंतर

Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G: क्रिसमस 2025 के अवसर पर मोटोरोला एज 70 5जी बनाम वनप्लस नॉर्ड 5 5जी में से कौन से फोन को खरीदना सही साबित हो सकता है।

Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G
Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G, Photo Credit: Google

Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G: स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा मिडरेंज फोन्स ही भरे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले मोटोरोला एज 70 5जी इंडिया में लॉन्च हुआ है। इस फोन की मोटाई पेंसिल से भी कम है। साथ ही आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इस फोन का मुकाबला वनप्लस नॉर्ड 5 5जी के साथ होगा। ऐसे में आप आगामी क्रिसमस 2025 के अवसर पर मोटोरोला एज 70 5जी बनाम वनप्लस नॉर्ड 5 5जी में से किस मोबाइल को खरीदना पसंद करेंगे?

Motorola Edge 70 5G vs OnePlus Nord 5 5G: क्या है दोनों फोन्स की कीमत

वहीं, अगर मोटोरोला एज 70 5जी की कीमत की बात करें, तो इसका दाम 28999 रुपये रखा गया है। उधर, वनप्लस नॉर्ड 5 5जी का प्राइस 31999 रुपये के करीब है। ऐसे में दोनों के दाम में ज्यादा अंतर नहीं है।

मोटोरोला एज 70 5जी को खास बनाती हैं ये खूबियां

अगर पहले मोटोरोला एज 70 5जी के फीचर्स पर गौर करें, तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और बढ़िया ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट शामिल किया गया है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ 68W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। रियर पैनल पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा और एक लाइट सेंसर मिलता है। फ्रंट में 50एमपी का सेल्फी लेंस शामिल किया गया है।

वनप्लस नॉर्ड 5 5जी में मिलते हैं आलीशान फीचर्स

उधर, वनप्लस नॉर्ड 5 5जी मोबाइल की बात करें, तो इसमें 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस मिलता है। इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की स्टोरेज का ऑप्शन जोड़ा गया है। पावर के लिए इसमें 6800mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड चार्जर आता है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो रियर पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस आता है। सेल्फी के लिए यूजर्स को 50एमपी का सेंसर दिया गया है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 5जीवनप्लस नॉर्ड 5 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच6.83 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz144Hz
बैटरी5000mAh6800mAh
चार्जर68W80W
रियर कैमरा50MP+50MP+लाइट सेंसर50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP50MP

दोनों में से किस फोन पर लगाना चाहिए दांव?

क्रिसमस 2025 के मौके पर नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो मोटोरोला एज 70 5जी बनाम वनप्लस नॉर्ड 5 5जी में से किसी को भी चुन सकते हैं। वनप्लस के फोन में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतर वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। इनमें से किसी भी फोन को चुनने से पहले अपनी पसंद और जरूरत का ध्यान रखें।

Exit mobile version