Home टेक Vivo V26 Pro 5G: 6.8 इंच की एडवांस डिस्प्ले और 8000mAh की...

Vivo V26 Pro 5G: 6.8 इंच की एडवांस डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी, कैमरा खूबियां जानकर चकरा जाएगा दिमाग; क्या जल्द देगा दस्तक?

Vivo V26 Pro 5G: वीवो वी26 प्रो 5जी स्मार्टफोन नए साल की शुरुआत में दमदार एंट्री ले सकता है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ 8000mAh की दमदार बैटरी और आलीशान कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है।

Vivo V26 Pro 5G
Vivo V26 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo V26 Pro 5G: साल के आखिरी महीने में कई आकर्षक और तगड़े फोन्स को इंडिया में लॉन्च किया गया। इसमें ओप्पो, मोटोरोला, वनप्लस, रियलमी जैसी कंपनियों ने अपने दमदार मोबाइलों को उतारा। ऐसे में अब वीवो कंपनी भी इस सूची में शामिल हो सकती है। वीवो वी26 प्रो 5जी फोन को लेकर ताजा लीक्स में बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर अपने फैन्स को नए साल की शुरुआत में एक बड़ा सरप्राइज दे सकती है।

क्या जल्द एंट्री लेगा Vivo V26 Pro 5G?

कुछ हालिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि वीवो वी26 प्रो 5जी मोबाइल को जनवरी से फरवरी 2026 के दौरान भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अप्रैल तक बाजार में उतार सकती है।

वीवो वी26 प्रो 5जी का संभावित दाम

उधर, वीवो वी26 प्रो 5जी फोन की कीमत को लेकर दावा किया गया है कै कि इसका दाम 42999 रुपये के करीब तय की जा सकती है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 45999 रुपये के आसपास रखने की संभावना है।

धाकड़ बैटरी और लुभावना डिजाइन

आगामी प्रीमियम वीवो वी26 प्रो 5जी फोन में आगे की तरफ नया ग्लास डिजाइन और पीछे की ओर नए लुक में दमदार फ्रेम दिया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले 6.8 इंच की रखी जा सकती है। साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स की ब्राइटनेस और बैजललेस पंच होल स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, इसमें पावर के लिए 8000mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 60 घंटे तक लगातार चल सकता है। साथ ही 100W का वायर्ड चार्जर और 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने का अनुमान है।

स्पेक्सवीवो वी26 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्लस
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर100W
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP

जबरदस्त ट्रिपल कैमरा आते ही मचा सकता है तूफान

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वीवो वी26 प्रो 5जी में बैक साइड पर तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50एमपी का फ्रंट कैमरा किसी भी फोटोग्राफी लवर को दीवाना बना सकती है। कंपनी इसमें ओआईएस सपोर्ट, नाइट विजन, पोट्रेट मोड समेत कई अन्य दमदार फीचर्स शामिल कर सकती है। कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो फोन मेकर इसमें एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स भी जोड़ सकती है, जिससे यूजर्स को काफी नया और आलीशान फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version